garage के कर्मचारी को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा, काट लिया प्राईवेट पार्ट

परिवार की लड़की से प्रेम सम्बंध से नाराज होकर गैरेज संचालक ने दिया वारदात को अंजाम

0

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में प्रेम प्रपंच के मामले में एक परिवार ने क्रूरता के साथ ही अमानवीय घटना को अंजाम देकर मानवता को शर्मसार किया. चौरी थाना क्षेत्र के बहुतरा खुर्द गांव में आटो गैरेज मालिक ने कथित प्रेमी को घर बुलाया. यहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. वारदात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो उसने गैरेज संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपित घर छोड़कर फरार है. पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से क्षेत्रीय लोग खासे नाराज हैं.

Also Read : Mirzapur: गोली मारकर 30 लाख लूटनेवाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार औराई थाना क्षेत्र के भगवती दासपुर गांव के झग्गड़ का 22 वर्षीय बेटा रोहित प्रजापति बहुतरा खुर्द गांव के सूरज प्रजापति के ममहर बाजार स्थित मोटर ऑटो गैरेज में कर्मचारी था. रात में रोहित गैरेज में ही रहता था. चर्चा है कि इसी दौरान गैरेज मालिक के परिवार की एक लड़की से रोहित के प्रेम सम्बंध हो गये. जब इसकी जानकारी परिवारवालों को हुई तो उन्होंने रोहित और उस लड़की को एक-दूसरे से दूर रखने का प्रयास किया. धमकियां दीं, लेकिन सम्बंध और मजबूत होता दिखाई दिया. आखिरकार इससे गुस्साए गैरेज मालिक और परिवारवालों ने उसे सबक सिखाने की योजना बना डाली.

मुख्य आरोपित गैरेज संचालक की तलाश में दबिश

भुक्तभोगी रोहित के अनुसार 26 जनवरी की दोपहर गैरेज मालिक ने उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद गैरेज मालिक सूरज प्रजापति, सोनू प्रजापति कन्हैया प्रजापति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई करने लगे. कुछ देर तक पिटाई के बाद धारदार हथियार से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. दर्द से उसे छटपटाता देख हमलावर उसे उसी हालत में छोड़कर भाग निकले. इसके बाद रोहित किसी तरह भागकर अपने गांव पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रोहित का बयान लिया. फिर परिजनां की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. थानाध्यक्ष देंवेद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित गैरेज संचालक फरार है. लेकिन तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गैरेज संचालक की तलाश में पुलिस की दो टीमें उसके रिश्तेदारों व ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More