पांच दिवसीय टी20 भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम…

0

पांच दिवसीय टी20 इंटरनेशनल भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरिज का पहला मुकाबला आज शाम 4.30 बजे खेला जाएगा. यह मुकाबला हरारे स्पोर्टस क्लब के मैदान में खेला जाना है. बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम आज से एक नए युग की शुरूआत करने जा रही है, जिसमें टी20 बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेला जाएगा. वहीं टी20 वर्ल्ड कप हासिल कर जीत के जश्न में डूबी टीम इंडिया आज शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल के दिग्गजों से सजी टीम इंडिया जीत के साथ ही इस सीरिज की शुरूआत करने का प्रयास करेगी.

इस सीरीज में पहली बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले असम के रियान पराग डेब्यू करेंगे. रोहित और कोहली पिछले कुछ साल में टी20 क्रिकेट में कई बाइलेट्रल सीरीज से बाहर रहे हैं. वही अब दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, इसलिए उनकी कमी जरूर खलेगी. यद्यपि रोहित और कोहली की भरपाई करना कठिन है, लेकिन परिवर्तन प्रकृति का नियम है.

अनुभवी नहीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरपूर है टीम इंडिया

जिम्बाब्वे की टीम मजबूत नहीं है, लेकिन टी20 में दोनों टीमों के बीच बहुत अंतर भी नहीं है. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा भारत के लिए एक चुनौती साबित हो सकते हैं. तीसरे मैच से शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल उपलब्ध होंगे. भारत के भविष्य के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी इस फॉर्मेट में लौटेंगे, इसलिए प्लेइंग इलेवन में बहुत कम जगह है. भारतीय टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक इस फॉर्मेट में 34 मैच खेलेगी.

अभिषेक शर्मा करेंगे डेब्यू

जहां एक तरफ इस सीरिज में शुभमन गिल अपनी कप्तानी की पारी शुरू करने जा रहे हैं, वहीं उनके अजीज दोस्त अभिषेक शर्मा इस सीरिज से अपना डेब्यू करने वाले हैं. लेकिन इसमें अभी संशय है क्योंकि अभिषेक और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ किसको मौका मिलाता है ये देखना होगा. बाकि, अनुमान है अभिषेक पारी की शुरूआत करते हैं तो गायकवाड़ तीसरे नंबर पर आएंगे. वही पराग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं, लिहाजा उनके चुनाव की संभावनाएं ज्यादा हैं.

Also Read: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच सीरीज कल से, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

टीमें:

भारत (पहले दो मैचों के लिए): शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More