अब इस फिल्म के निर्माता का हाथ काटने का फरमान
अयोध्या स्थित विवादित राम जन्म भूमि परिसर पर बनीं फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। एक हिन्दूवादी संगठन ने जिला प्रशासन को दिए एक ज्ञापन में फिल्म को बैन करने की मांग की है। तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में निर्माता का हाथ काटने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने की भी घोषणा की गई है।
गोली मारने की बाकायदा धमकी भी दी गई है
वीडियो एक ABVP नेता का बताया जा रहा है। गौरतलब है ‘द गेम ऑफ अयोध्या’ नाम से निर्मित फिल्म को 8 दिसम्बर को रिलीज करने की घोषणा की गई है। फिल्म के निर्माता के सुनील सिंह हैं, जो पूर्व एमएलसी व लोक दल पार्टी के नेता बताए जा रहे हैं। जारी किए गए वीडियो में निर्माता सुनील सिंह को गोली मारने की बाकायदा धमकी भी दी गई है।
राहुल का मोदी से सवाल- 22 साल में गुजरातियों पर 26 गुना कैसे बढ़ गया कर्ज?
संगठन के मुताबिक फिल्म में भगवान श्रीराम के चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है, जिसका मकसद सिर्फ फर्जी पब्लिसिटी पाना है। उनका कहना है कि फिल्म में विवादित परिसर में हिन्दुओं द्वारा धोखे से मूर्ति रखने की बात कही गई है, जो बेहद ही आपत्तिजनक है।
सदस्य भी फिल्म के विरोध में उतर गए हैं
एबीवीपी नेता अमित गोस्वानी ने फिल्म के प्रदर्शन होने पर सिनेमाघरों में तोड़- फोड़ करने की धमकी देते हुए कहा है कि कानून किसी धर्म की भावना से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं देता है। वहीं, विवादित परिसर पर निर्मित फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद अब हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य भी फिल्म के विरोध में उतर गए हैं।
also read : तीन युवाओं ने चाय बिजनस में लिखी नई इबारत
गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन में युवा वाहिनी ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है और फिल्म को किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होने की बात कही है।
प्रदर्शन को लेकर यूपी में माहौल गर्म हो रहा है
उल्लेखनीय है फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती के गलत चित्रण को लेकर देश में पहले से ही विरोध चल रहा है, जिसके चलते 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती की रिलीज टालनी पड़ी, अब अयोध्या पर बनीं फिल्म के प्रदर्शन को लेकर यूपी में माहौल गर्म हो रहा है।
(साभार – न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)