फिल्म ‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर आउट, ‘दामाद’ है वो पाकिस्तान का..
साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ का टीजर आउट हो गया है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म का टीजर बेहद दमदार है. टीजर देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वे इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने काफी प्यारा दिया था. फिल्म में सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी काफी पसंद की गई थी.
गदर 2 का टीजर आउट…
गदर 2 के टीजर की शुरूआत एक महिला की अवाज में डायलॉग से होती है. जो इस तरह है. दमाद है ये पाकिस्तान का उसे नरियल दो टीका लगाओ, वरना इस वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा. इसके अलावा हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों को साथ लड़ते देख सकते है. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र में रोते हुए देखा जाता है. वही इसके साथ ही वो घर आजा परदेशी… की तेरी मेरी एक जिंदडी बैकग्राउड में बजता सुना जा सकता है।
सनी ने की धांसू एंट्री…
भागती भीड़ में ट्रक से एक आदमी उतरता नजर आ रहा है, जो सनी देओल यानी तारा सिंह होता है. सनी ब्लैक पठान सूट और पगड़ी में नजर आते हैं, साथ ही एक बड़ा चक्का फेकते हैं. सनी की धांसू एंट्री देख लोगों की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है. वहीं टीजर में सकीना का न दिखना भी फैंस को निराश कर गया है.
टीजर पर यूजर के रिएक्शन…
सनी देओल ने गदर 2 का टीजर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. टीजर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा. गदर तो अब मचेगा थिएटर में. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा. बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म. गदर 2 का डायलॉग बोलते हुए एक यूजर ने कहा. दहेज में लाहौर नहीं पूरा पाकिस्तान लेंगे।” एक यूजर ने कहा. अब सारे रिकॉर्ड टूटेंगे क्योंकि दिग्गज तारा सिंह आ रहे हैं।”
इस दिन रिलीज होगी फिल्म…
गदर 2 का हाइप लगातार बना हुआ है. फिल्म के लीड एक्टर्स सनी देओल और अमीषा पटेल लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। मेकर्स जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, फिल्म की रिलीज की बात करें. तो गदर 2 इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
22 साल पहले रचा था इतिहास…
गदर के पहले पार्ट यानी गदर: एक प्रेम कथा की बात करें तो ये 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ अमरीश पुरी भी थे. वहीं, चाइल्ड आर्टिस्ट उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया था. जो गदर 2 में नजर आने वाले हैं।
read also-दुनिया का सबेस महंगा जापान का ‘मियाजाकी’ आम भारत में बटोर रहा सुर्खियां