भूकंप के झटके से कांपी उत्तराखंड की धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.1 दर्ज हुई तीव्रता…
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 दर्ज की गयी है. भूकंप से अभी तक कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि, ”मंगलवार सुबह 6:43 बजे पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता 3.1 रिक्टर स्केल पर थी.” भूकंप के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी और लोग डर से घरों से भागकर बाहर आ गए. हालांकि, सुकून की बात यह है कि, इस भूकंप से अब तक कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई में आया भूकंप
भूकंप के अचानक आए झटके से धरती पूरी तरह कांप गयी. ऐसे में लोगों को लगा कि उनके इलाके में किसी तरह धरती डोली है. इसे देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले तो मालूम हुआ यह भूकंप के झटके थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ”मंगलवार सुबह 6:43 बजे पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता 3.1 रिक्टर स्केल पर थी. भूकंप के केंद्र का पता अभी नहीं लगाया गया है. लेकिन, भूकंप के यह झटके पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई में आए हैं.
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब उत्तराखंड में भूकंप के झटके आए हैं. पहाड़ी इलाका होने की वजह से यह वैसे तो भूकंप के झटके अक्सर ही महसूस किए जाते हैं. लेकिन इस साल का सबसे पहला उत्तराखंड का भूकंप मार्च महीने में आया था. इससे पहले बीते साल अक्टूबर 2023 में पिथौरागढ़ जिले में भी भूकंप आया था. तब भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, लेकिन कोई जान नहीं गई थी. अक्टूबर में हुए भूकंप ने लोगों को चिंतित कर दिया था, क्योंकि यहां अक्सर भूकंप आते थे.
Also Read: Ranjit Singh Murder: राम रहीम को मिली बड़ी राहत, पंजाब कोर्ट ने किया बरी…
भूकंप आए तो क्या करें
अगर भूकंप के दौरान आप मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें. इस दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती. भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों. अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है.
भूकंप के दौरान घर की खिड़की और दरवाजे खुले रखें, साथ ही घर के सभी बिजली स्विच ऑफ करें. अगर बिल्डिंग बहुत ऊंचा है और तुरंत उतर नहीं पाते तो बिल्डिंग में किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं. भूकंप के दौरान लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वे पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं क्योंकि ऐसा करने से हालात और खराब हो सकते हैं.