सना मकबूल के सिर पर सजा बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज….

0

16 प्रतिभागी के साथ शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन कल विनर मिलने के साथ ही खत्म हो गया है. इस सीजन के विनर का ताज मॉडल और एक्टर सना मकबूल के सिर पर सजा है. सना मकबूल ने अपनी रियल पर्सनलिटी, आत्मविश्वास और सच्ची दोस्ती के साथ ही इस जीत को हासिल किया है. वहीं इस शो के सेकेंड रनर अप का खिताब नैजी ने हासिल किया है. इस जीत के साथ सना मकबूल को सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ से जमकर बधाईयां दी जा रही हैं.

कैसा रहा सफऱ ?

अगर बात करें उनकी बिग बॉस के सफर की तो, वो काफी मुश्किलों से भरा रहा है. हालांकि, वो जिस ख्वाब को लेकर इस घर में आईं थी, उन्होंने वो हासिल किया है. लेकिन घरवालों ने उनके ऊपर कई तरह से इल्जाम लगाए, इसके अलावा हर विकेंड पर भी उनका रियलटी चेक के तौर पर क्लास लगाई गयी. जिसका असर उन्होने कभी भी अपने गेम पर नहीं आने दिया और वो जैसे खेल रहीं थी खेलती रहीं. सना ने जहां एक तरफ अरमान, कृतिका, साई और रणवीर शौरी जैसे दुश्मन बनाए थे, वही दूसरी तरफ उतनी खूबसरत शिवानी, लवकेश, विशाल और नैजी के साथ सच्ची दोस्ती भी निभाई. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया . शायद यही वजह है कि, लाख दुश्मन होने के बाद भी सना ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के अपने ख्वाब को सच कर पाया है.

ट्रॉफी के साथ सना ने जीती इतनी प्राइज मनी

बिग बॉस ओटीटी में जीत हासिल करने के साथ ही सना मकबूल पर पैसों की बारिश शुरू हो गयी है, जी हां, बिग बॉस ओटीटी की चमचमाती ट्रॉफी के साथ सना को इस सीजन की इनामी राशि 25 लाख रूपए दी गयी है. हालांकि पैसों के चाह और जरूरत रणवीर शौरी ने इस गेम में जाहिर की थी, जिसमें उन्होने अरमान से ये कहा था कि, ”ट्रॉफी का अचार नहीं डालना है, मुझे तो पच्चीस लाख रूपए चाहिए” लेकिन अफसोस वे प्राइज मनी तो दूर टॉप टू में भी जगह नहीं बना सके हैं.

आइए जानते है कौन है सना मकबूल ?

मुंबई की रहने वाली सना मकबूल का जन्म 13 जून 1993 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. उनकी उम्र 31 साल है. सना मकबूल का पहले नाम सना खान था, फिर वह अपने नाम के आगे अपने पिता का नाम लगाने लगी और उनका नाम सना मकबूल हो गया. उनके पिता का नाम मकबूल खान है. उनकी बड़ी बहन शफा नईम खान एक उद्यमी हैं, वही सना की मां एक मलयाली महिला है, छोटी सी उम्र में ही सना ने अपने पैरो पर खड़े होने की कोशिश शुरू कर दी थी, वही 15 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट क्षेत्रों से भी जुड़ गयी थी.

Also Read: Bigg Boss OTT 3 का ग्रैंड फिनाले आज, जानें किन के बीच होगी टक्कर ?

वही बात करें अगर सना के कैरियर की तो, सना ने कम समय में ही काफी लोकप्रियता हासिल की है. उन्होने स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिय टीवी शो, “इस प्यार को क्या नाम दूं” में लावण्या के किरदार से अपनी पहचान बनाई थी, जिसके बाद सोनी सब के ‘आदत से मजबूर’ और कलर्स टीवी के ‘विश’ में भी उन्हें देखा गया था. उन्होने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, लेकिन 2020 में उनके साथ एक बड़ा हादसा हुआ, जिसके बाद प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग करवानी पड़ी थी.जिसके बाद साल 2021 में खतरों के खिलाड़ी के सेमीफाइनल में पहुंचीं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More