सोशल मीडिया पर असलहे का प्रदर्शन करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लंका पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपित उत्तम राजभर को शनिवार को गिरफ्तार कर उसके पास से देसी तमंचा और कारतूस के अलावा दो किलो 290 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया. मदरवां सामनेघाट के रहनेवाले आरोपित उत्तम राजभर को पुलिस ने जजेज हाउस के पास से गिरफ्तार किया.
Also Read: मुख्तार के मौत की निष्पक्ष जांच हो- अखिलेश यादव
पूछताछ में उत्तम ने बताया कि अपना भौकाल बनाने के लिए उसने असलहा खरीदा था. उसका भौकाल तो नही बना बल्कि असलहा भी जब्त हो गया और जेल यात्रा करनी पड़ी. असलहे के साथ गांजे की बरामदगी उसे जल्दी जेल से बाहर आने में बाधक बनी रहेगी. हालांकि इस आरोपित के खिलाफ लंका थाने में पहले से मुकदमे दर्ज थे. ज्यादातर चोरी के मामले हैं.
जजेज हाउस के पास से हुई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि एक युवक बाइक से बगीचे में पहुंचा. इसके बाद बाइक से उतरकर पेड़ के पास खड़ा होकर असलहे से फायर किया और फिर उसे अपने पीछे कमर में खोसकर जाते दिखाई दिया. उसकी इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. पुलिस ने वीडियो के जरिए उसकी पहचान कराई तो वह थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे जजेज हाउस के पास से पकड़ लिया. तालाशी में उसके पास के झोले से गांजा मिला. इसके अलावा तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ. उसने पुलिस को बताया कि वह गांजे की पुड़िया बनाकर लोगों को बेचता भी था. पुलिस ने बताया कि अत्तम राजभर के खिलाफ वर्ष 2018 से लेकर अबतक गैंगस्टर एक्ट, तीन चोरी के मुकदमे समेत विभिन्न धाराओं में और भी मुकदमे दर्ज हैं. लोगों से मारपीट और धमकी की शिकायतें भी मिल रही थीं.