राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके सहयोगी संगठनों की समन्वय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए। भाजपा के वैचारिक गुरु कहे जाने वाले आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में भाग लेने वालों में आरएसएस प्रमुख मोहन भगावत और कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
read more : नहीं सुधरे तो कैसे सच होगा ‘स्वच्छ भारत’ का सपना
आरएसएस नेतृत्व उन तरीकों पर भी विचार करेगा
बैठक में आरएसएस-भाजपा नेताओं द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप पर चर्चा करने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि आरएसएस नेतृत्व उन तरीकों पर भी विचार करेगा जिनके तहत उसके आनुषंगी संगठनों को ऐसे विवादास्पद बयान देने से रोका जाए जो भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समस्या की वजह बनते हैं। उनके साथ संघ के कई शीर्ष पदाधिकारी भी यहां हैं।
read more : पुराने कार्ड, कलैंडर से ‘रीमिक्स’ बचा रहे है पर्यावरण
हर सत्र की अध्यक्षता संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। साथ में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे। डेढ़ घंटे के हर सत्र के बाद 15 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा। जिन-जिन बिंदुओं पर चर्चा होगी वह मीटिंग में शुरुआत में ही बता दिया जाएगा।
read more : ‘जुड़वा 2’ का गाना ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’ रिलीज
प्रवीण तोगड़िया के भी शामिल होने की संभावना
इस तीन दिवसीय बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया के भी शामिल होने की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)