पद्मावती' के बाद अब इस रानी के 'प्रेम प्रसंग' पर विवाद

0

फिल्म पद्मावती पर विवाद अभी खत्म हुआ नहीं है कि एक और रानी के कथित प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हम बात कर रहे हैं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की। रानी लक्ष्मीबाई पर 10 साल पहले लिखी गई किताब ‘रानी’ एक बार फिर विवादों में है। यूके में रह रही लेखिका जयश्री मिश्रा ने यह किताब लिखी है। इस किताब में रानी लक्ष्मीबाई और झांसी के तत्कालीन पॉलिटकल एजेंट रॉबर्ट एलिस के बीच प्रेम प्रसंगों का जिक्र किया गया है।
पॉलिटिकल एजेंट रॉबर्ट एलिस की प्रेम कहानी बताई गई है
लेखक ने किताब की प्रस्तावना में ही लिखा है कि यह ऐतिहासिक फिक्शन है और एक प्रेम कथा है जिससे भारतीय भावनाएं आहत होंगी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को पूरा देश 1857 के पहले स्वाधीनता संग्राम की एक बेजोड़ योद्धा के रूप में जानता है। देश के हर हिस्से में रानी लक्ष्मीबाई को आदर के साथ देखा जाता है। जयश्री मिश्रा की किताब में रानी लक्ष्मीबाई और झांसी के तत्कालीन पॉलिटिकल एजेंट रॉबर्ट एलिस की प्रेम कहानी बताई गई है।
also read : लो भईया मिल गया जवाब..अंडा शाकाहारी या मांसाहारी?
रानी लक्ष्मीबाई के पति के देहांत के बाद से लेकर लार्ड डलहोजी की देशी राज्यों को हड़पने की नीति के विरोध तक इस किताब में प्रेम कहानी का जिक्र है। किताब में यहां तक लिखा है कि झांसी की रानी के साथ मित्रता पर रॉबर्ट एलिस की शिकायत कलकता स्थिति इस्ट इंडिया कंपनी के हेडक्वार्टर तक हुई। उस समय तक लॉर्ड डलहौजी नए गवर्नर जनरल बनकर आए थे और डलहौजी अपनी राज्य हड़प नीति के तहत देशी राज्यों को अधीन कर रहा था।
also read :  जिस थाली में खा रहे हैं उसमें छेद कर रहें फारुख
रॉबर्ट एलिस को अंगेज अफसरों ने झांसी की रानी से मित्रता पर फटकारा और हालात ऐसे बना दिए कि एलिस को इस्तीफा देना पड़ा। किताब में लिखा गया है कि एलिस जब पॉलिटकल एजेंट के पद से इस्तीफा दे दिया, तब विदा लेने झांसी के दरबार में आया। किताब में लिखा है कि रॉबर्ट एलिस के जाने के बाद रानी लक्ष्मीबाई फूट फूट कर रोई थी।
आजादी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं
जयश्री मिश्रा की इस विवादित किताब पर 2008 में यूपी की तत्कलीन सीएम मायावती ने रोक लगा दी थी। यह किताब ऑनलाइन साइट्स और बुक शॉप्स पर आसानी से मिल रही है। अब पद्मावती का मुद्दा उठने के बाद इस किताब पर फिर सोशल मीडिया में विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया में कई यूजर्स इसे झांसी की रानी क अपमान बताते हुए इस पर रोक की मांग कर रहे हैं. इसके बहाने एक बार फिर अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
(साभार- न्यूज 18)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More