अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहे ऐस्टरॉइड (city killer) 2024 YR4 को लेकर NASA ने चेतावनी जारी की है. वैज्ञानिकों के अनुसार, यदि यह ऐस्टरॉइड धरती से टकराता है तो यह किसी पूरे शहर को तबाह करने की क्षमता रखता है. हालांकि, NASA ने कहा है कि इसको लेकर फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है.
2032 तक टकराने की 3.1% संभावना
NASA के अनुसार, इस ऐस्टरॉइड के 22 दिसंबर 2032 तक पृथ्वी से टकराने की 3.1% संभावना है. पहले यह संभावना2.3% थी, जो अब बढ़कर 3.1% हो गई है.

पहली बार 27 दिसंबर 2024 को चिली के El Sauce Observatory (Astronomical Observatory) ने इसे देखा था. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसकी चमक के आधार पर इसका आकार 130 से 300 फीट (40-90 मीटर) चौड़ा है. और तो और यह 500 से अधिक हिरोशिमा पर गिराए गए बम के बराबर ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है. इसके प्रकाश संकेतों के विश्लेषण से पता चलता है कि यह दुर्लभ धातु से बना हुआ हो सकता है.
ALSO READ: जानें क्या है मराठा सम्राट शिवाजी का गुरिल्ला युद्ध ?…
खतरा बढ़ा तो जारी होगी वैश्विक चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय ऐस्टरॉइड निगरानी नेटवर्क (IAWN) ने 29 जनवरी को इस ऐस्टरॉइड को लेकर चेतावनी जारी की थी. उस समय इसके टकराने की आशंका 1% थी, जो अब बढ़कर 3.1% हो गई है. यदि यह आंकड़ा 10% से अधिक हो जाता है, तो संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को औपचारिक चेतावनी जारी की जाएगी.
8 मेगाटन TNT का विस्फोट कर सकता है यह ऐस्टरॉइड
वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी से टकराता है, तो यह 8 मेगाटन TNT(Trinitrotoluene) के बराबर विस्फोट कर सकता है, जो हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 500 गुना अधिक ताकतवर होगा. संभावित रूप से इसका असर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान, नाइजीरिया, वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर जैसे देशों पर हो सकता है.
ALSO READ: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती: छत्रपति शिवाजी का दूरदर्शी नेतृत्व करता है प्रेरितः मोदी
हवा में नष्ट होने की संभावना
विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो इसकी सबसे अधिक संभावना है कि यह हवा में ही नष्ट हो जाएगा. हालांकि, इसका विस्फोट बेहद विनाशकारी हो सकता है.
दूसरी ओर NASA और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां 2024 YR4 ऐस्टरॉइड पर नजर बनाए हुए हैं. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अगले महीने से इसकी निगरानी शुरू करेगा.