वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र की महिला सीमा श्रीवास्तव को धोखे में रखकर उसके जमीन के कागजात आदि ले लिये गये. इसके बाद पांडेयपुर के रहनेवाले दो सगे भाईयों ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से सात लाख रूपये का लोन पास करा लिया. लोन की अदायगी न होने पर जब बैंक अधिकारी महिला के घर पहुंचकर जमीन नीलाम करने की धमकी देने लगे तो धोखाधड़ी का पता चला.
Also Read: पत्नी की विदाई नही हुई तो दामाद ने मार दी सास को गोली
इस मामले में सीमा ने धारा 156 (3) के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए चोलापुर पुलिस को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है. पुलिस ने दो बैंकों और पांडेयपुर के कपड़ा व्यवसायी सगे भाई सुनील गुप्ता और अनिल गुप्ता के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. सीमा श्रीवास्तव चोलापुर क्षेत्र के तारापुर गांव के लव कुमार श्रीवास्तव की पत्नी है. सीमा ने कोर्ट में दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि सात वर्ष पहले उसे मकान बनवाने के लिए लोन की आवश्यकता थी.
पांडेयपुर के रहनेवाले हैं सगे भाई और कपड़ा व्यवसायी
उस समय पांडेयपुर के कपड़ा व्यवसायी सगे भाई सुनील और अनिल उनके यहां आए. दोनों ने कहाकि काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की सारंगनाथ शाखा से हमलोग आपको लोन दिला देंगे. उनकी बातों पर सीमा ने सुनील व अनिल पर भरोसा कर लिया. इसके बाद दोनों ने प्रार्थिनी के जमीन के मूल दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कापी और उनकी खुद की फोटो ले ली. इसके बाद दोनों भाई सीमा को काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की शाखा में ले गये. वहां उन्होंने कई कागजातों पर दस्तखत कराए. इसके बाद कहाकि जल्द ही आपको लोन मिल जाएगा. काफी दिनों तक इंतजार के बाद भी सीमा को लोन नही मिला. इस दौरान सुनील और अनिल उससे एक साल तक पांच हजार रूपये लेते रहे. डेढ़ वर्ष बाद कुछ अधिकारी सीमा के घर आये.
बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप
अधिकारियों ने कहाकि सुनील गुप्ता और अनिल गुप्ता ने आपके जमीन के मूल कागजात को बंधक रखकर सात लाख रूपये लोन ले लिया है. लोन की अदायगी नही हो रही है. आपका जमीन बंधक है और लोन न जमा करने पर जमीन नीलाम हो जाएगी. सीमा ने कहाकि सुनील और अनिल का मोबाइल नम्बर आपके पास है. उनके मकान और दुकान का पता भी आपलोग जानते हैं तो लोन के लिए उनके यहां जाकर कहिए. लेकिन बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुनील व अनिल से नाजायज लाभ लेकर 27 दिसम्बर 2023 को सीमा के मकान पर मकान नीलाम करने से सम्बंधित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा सारंगतालाब की नोटिस चस्पा कर दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. बताया कि उसने कोई लोन नही लिया है. उसके साथ धोखाधड़ी करके सुनील और अनिल ने लोन लिया है. दोनों ने उसके मकान का मूल दस्तावेज भी बंधक रख दिया है और वह उनके मकान को नीलाम कराना चाहते हैं.