भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने अमेरिकी कांग्रेस में एक ‘हिंदू कॉकस’ बनाने की योजना की घोषणा की है. इसके तहत समान विचारधारा वाले सांसदों को एक मंच पर लाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश में हिंदुओं के खिलाफ कोई नफरत और कट्टरता न हो. मिशिगन के 13वें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले थानेदार ने बुधवार को कैपिटल विजिटर सेंटर में पहले हिंदू-अमेरिकी शिखर सम्मेलन में यह घोषणा की।
कैपिटल हिल में पहला हिंदू-अमेरिकन सम्मेलन…
बता दे कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक 7 दिन पहले अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पहला हिंदू-अमेरिकन सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें वहां के सांसदों ने दिल खोलकर हिंदुओं की तारीफ की. कैपिटल हिल में आयोजित हिंदू-अमेरिकन सम्मलेन में श्री थानेदार ने कहा. कि हमारा मजहब शांति में जीना पसंद करता है. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं।
हर व्यक्ति को धर्म चुनने का अधिकार है…
तो वही थानेदार ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है. कि हर एक व्यक्ति को धर्म चुनने और उन्हें उस भगवान की पूजा करने का अधिकार हो, जिसे वे बिना किसी दबाव के अपनाते हैं. साथ ही उन लोगों के प्रति कोई भेदभाव या नफरत न हो जो भगवान में विश्वास न करते हों. थानेदार ने कहा, ‘ये मौलिक स्वतंत्रताएं हैं. ये मौलिक मानवाधिकार हैं.
मेरे मन में हिंदुओं के प्रति बहुत आदर…
जॉर्जिया के छठे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले रिपब्लिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने इस सम्मेलन में अगस्त में द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के भारत जाने की घोषणा की. मैककॉर्मिक ने कहा कि इस अप्रवासी आबादी के लिए मेरे मन में बहुत आदर है, जिसने अमेरिका में इतना कुछ किया है।
मैककॉर्मिक ने कहा- समुदाय जागरूक है…
मैककॉर्मिक ने कहा कि उन्होंने बार-बार कहा है. कि समुदाय जागरूक है. और महसूस करता है कि उनके पास वास्तव में अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चयन करने की शक्ति है. मैं बस कहने के लिए यह नहीं कह रहा. आप के पास वास्तविक शक्ति है. ‘अमेरिकन4हिंदूस’ द्वारा आयोजित और 20 अन्य संगठनों द्वारा समर्थित शिखर सम्मेलन में देशभर के हिंदू समुदाय के नेताओं ने शिरकत की।
क्या होता है अमेरिकी संसद में कॉकस…
अमेरिकी संसद में कॉकस नेताओं के उन समूहों को कहा जाता है, जिनका एक समान विधायी उद्देश्य होता है. इन कॉकस का एडमिनिस्ट्रेशन चैंबर के नियमों के मुताबिक होता है. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद चाहते हैं कि वहां संसद में हिंदू कॉकस बने. अमेरिकी सांसद श्री थानेदार, जो कि 13वें डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिशिगन का प्रतिनिधत्व करते हैं. हिंदू अमेरिकन सम्मेलन में बोलते हुए. थानेदार ने कहा कि यह अहम है कि हर इंसान को अपना धर्म चुनने का अधिकार होना चाहिए. लोग बिना किसी डर और भेदभाव के अपने भगवान की प्रार्थना कर सकें, यह किसी व्यक्ति का मौलिक अधिकार है
कर्नाटक के रहने वाले हैं श्री थानेदार…
श्री थानेदार का जन्म 22 फ़रवरी 1955 को कर्नाटक के बेलगावी में हुआ था. वह अमेरिका में जाकर बस गए थे. वहां उन्होंने डेमोक्रैटिक पार्टी से चुनाव लड़ा. 2021 में वह मिशिगन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य बन गए।
read also- सीएम योगी ने सोनभद्र को दी बड़ी सौगात, 414 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास…