IPL सट्टेबाजी केस में फंसे सलमान खान के भाई, पुलिस ने …
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस आईपीएल में सट्टेबाजी करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई की ठाणे पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई को समन (summon) जारी किया है।
Also Read : यूपी में IPS के तबादले, कई जिलों के कप्तान हटे, देखें लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज कल पुलिस जांच में शामिल होंगे। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज खान सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकेट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था। पुलिस ने बताया कि सोनू जालान की गिरफ्तारी दो दिनों पहले ही हुई है।
बेटिंग के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था
कुछ दिन पहले ही ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल मैच के दौरान बेटिंग के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)