क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉक्ले इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि एसईएन विशेषज्ञ किस तरह से भारत के साथ होने वाली ‘सम्मोहक’ टेस्ट सीरीज को कवर करते हैं। भारत को नवंबर से जनवरी तक आस्ट्रेलियाई दौरे पर चार टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
एसईएन के साथ साझेदारी कर काफी खुश हैं हॉक्ले
क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में हॉक्ले ने कहा, “हम स्पोटर्स इंटरटेनमेंट नेटवर्क (एसईएन) के साथ साझेदारी कर काफी खुश हैं। एसईएन पूरे देश में खेल का एक जाना-माना स्थान बना है और हम इस बात को देखना चाहते हैं कि उनके विशेषज्ञ किस तरह से भारत के खिलाफ होने वाली सम्मोहक सीरीज को कवर करते हैं।”
एसईएन के चीफ स्पोर्टस कॉलर जेरार्ड व्हाइटले कॉमेंट्री टीम की अध्यक्षता करेंगे और बाकी की टीम का ऐलान आने वाले समय में किया जाएगा।
तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत 17 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरुआत करेगा। इस कार्यक्रम को हालांकि बीसीसीआई और सीए द्वारा मंजूरी मिलनी बाकी है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दिवंगत नेता पासवान को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें: रामविलास के निधन के बाद ‘चुनौती’ और ‘सहानुभूति’ के बीच चिराग
यह भी पढ़ें: 70 हजार मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 69 लाख के पार