यूपी एटीएस ने पंजाब पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में वांछित खालिस्तान मूवमेंट का आतंकी पकड़ा गया। यूपी एटीएस ने उससे लंबी पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया।
शनिवार को यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंकी तीरथ सिंह पकड़ा गया। उसके पास से भिंडरवाला के पोस्टर मिले हैं। यूपी एटीएस ने खालिस्तान समर्थक तीरथ सिंह से पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया।
घर से हुई गिरफ्तारी-
मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के थापरनगर निवासी तीरथ सिंह को शनिवार रात करीब 8 बजे पंजाब पुलिस ने यूपी एटीएस की मदद से आतंकी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
उसके घर से भिंडरवाला के पोस्टर मिले हैं। एटीएस ने उससे लंबी पूछताछ की। इसके बाद पंजाब पुलिस उसे साथ ले गयी।
चार साल से खालिस्तान समर्थकों से जुड़ा-
एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मूल रूप से किशनपुरा हस्तिनापुर निवासी तीरथ सिंह पुत्र अजीत सिंह खालिस्तान समर्थक आतंकी है और काफी समय से थापर नगर में रह रहा था। वह करीब चार साल से खालिस्तान समर्थकों से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि खालिस्तान मूवमेंट में वेस्ट यूपी से पहले भी कई आतंकी पकड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट : बालिग हैं तो अपनी मर्जी के मालिक
यह भी पढ़ें: यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की सरकारी गाड़ी लूटकर हुए फरार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]