नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकी हमला हुआ. इस बार यह हमला पुलवामा के तरल इलाके में हुआ, जहा आतंकियों ने यूपी के प्रवासी मजदूर को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि पुलवामा में आतंकियों ने जिस मजदूर को गोली मारी है वह बिजनौर के बटागुंड गांव का निवासी था. कहा जा रहा है घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित क़र दिया.
अब्दुल्लाह सरकार में तीसरा हमला…
बता दें कि उमर अब्दुल्लाह सरकार के शपथ ग्रहण का अभी एक सप्ताह का ही समय हुआ है और आतंकियों के द्वारा यह तीसरा हमला किया गया है. पहला हमला शोपिया, दूसरा गांदरबल और आज तीसरा पुलवामा में किया गया है.
रविवार को गांदरबल में हुआ था हमला…
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को गांदरबल क्षेत्र के एक निर्माण स्थल में आतंकियों के द्वारा किये गए हमले में 6 नागरिक और एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले 18 अक्टूबर को शोपिया में बिहार जिले के एक मजदूर की गोली मार कर हत्या क़र दी गई थी. इन हमलों ने इलाके में आतंकियों का खौफ फिर से कायम कर दिया है.
ALSO READ : राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम की दो बच्चियों के प्रेंग्नेंट होने पर फूटा रेप का भंडा…
कश्मीर में बड़ी संख्या में हैं बाहरी मजदूर…
बता दें कि कश्मीर के अलग-अलग जिलों में चलने वाली तमाम बड़ी परियोजनाओं में प्रवासी मजदूर काम करते हैं. इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब के मजदूर कश्मीर में बगीचों से सेब तोड़कर इसकी पैकिंग का काम करते हैं. साथ ही निर्माण कंपनियों के विभिन्न प्रोजेक्ट में ये काम करते हैं. यहां तक कि कश्मीर में स्थानीय स्तर पर फल-सब्जी बेचने वालों में भी इनकी बड़ी संख्या है.
2021 में भी किए गए थे ऐसे हमले…
बता दें कि इससे पहले साल 2021 में प्रवासी मजदूरों पर हमले किए गए थे. जानकारी के अनुसार 16 और 17 अक्तूबर, 2021 को बिहार एवं यूपी के चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उक्त वारदातों के चलते उस समय घाटी से बड़े स्तर पर प्रवासी मजदूरों ने पलायन कर दिया था. इसी कड़ी में अब एक बार फिर कश्मीर में वैसा ही माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है.