यूपी में टेनीक्वायट को दिया जाएगा बढ़ावा, बनाया संग़ठन
टेनीक्वायट खेल को एक रिंग से एकल
Banaras: दक्षिण में टेनीक्वायट की बढ़ती लोकप्रियता व युवाओं क झुकाव देखते हुए इसे यूपी में इसे विस्तार व बढ़ावा देने के क्रम में बनारस में इसके लिए तैयारी की गई है. इसी के मद्देनजर यहां संग़ठन का गठन किया गया. इसको लेकर आय़ोजित प्रेस वार्ता में टेनीक्वायट एसोसिएशन का गठन एवं पदाधिकारीयों के बारे में जानकारी दी गई. इसमें खेलों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई . साथ ही
खेल के माध्यम से होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराया गया. वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क का विकास करना ही शारीरिक शिक्षा का उद्देश्य होता है. शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है.
कैसे खेला जाता है टेनीक्वायट…
दक्षिण में प्रचलित यह खेल आस-पास के इलाकों में अभी इसको खेलने वालों की संख्या फिलहाल बेहद ही कम है. टेनीक्वायट खेल को एक रिंग से एकल, डबल्स खिलाड़ी नेट के आर-पार खड़े रहकर बैडमिंटन की तरह खेलते हैं. इसमें खास तरह के रिंग को एक हाथ से पकड़कर तीन सेकेंड में दूसरी टीम की ओर फेंकना होता है. दो हाथ लगने पर अथवा लाइन से बाहर रिंग गिरने पर विरोधी टीम के खाते में अंक जुड़ जाता है. दो दौर के मैच में जो भी टीम पहले 21 अंक अर्जित कर लेती है, उसे विजयी घोषित कर दिया जाता है.
सस्पेंस खत्म ! छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा मुख्यमंत्री …
उपयुक्त व्यक्ति को दिया जाएगा कार्यभार
वाराणसी टेनीक्वायट एसोसिएशन में अध्यक्ष के पद पर दीपक शुक्ला, जनरल सेक्रेटरी के पद पर मनीषा रानी, चेयरमैन के पद पर डॉ. पीयूष यादव एवं कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार को नियुक्त किया गया. साथ ही अन्य पदाधिकारी में उपाध्यक्ष पद पर कंचन गुप्ता एवं सिकंदर विलियम को तथा जॉइंट सेक्रेटरी पद पर गुरविंदर सिंह और डा. रश्मि सिंह की भी नियुक्ति की गई है. सदस्य के रूप में प्रीति द्विवेदी, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह ,संजीव कुमार शर्मा, धर्मवीर सिंह, नीलेश मिश्रा भी शामिल किये गये हैं.