TRP: छोटे पर्दे की ‘क्वीन’ हैं एकता कपूर

0

वैसे तो एकता कपूर को छोटे पर्दे का ‘क्वीन’ कहा जाता है। लेकिन बीते हफ्ते की टीआरपी देखकर एक बार फिर ये साफ हो गया है कि टीवी की दुनिया में एकता कपूर का ही राज चलता है। क्योंकि तीन अलग-अलग चैनलों पर आने वाले टॉप धारावाहिकों की प्रोड्यूसर एकता कपूर ही हैं।

नागिन का जलवा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक ‘नागिन’ की प्रसिद्धि का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हर दिन लगभग 17 प्रतिशत दर्शक ‘नागिन’ की धुन पर थिरक रहे हैं। जबकि इसी चैनल का रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ भी रिपीट टेलिकास्ट की बदौलत अच्छी खासी टीआरपी बटोरता है।

कसम- तेरे प्यार की

इसके साथ ही कलर्स पर सात मार्च से शुरू हुए धारावाहिक ‘कसम- तेरे प्यार की’ ने जिस तेजी से टीआरपी में अपनी जगह बनाई है वह काबिले तारीफ है। ‘बालाजी टेलिफिल्म्स’ के इस धारावाहिक की निर्माता एकता कपूर हैं और खुद करीब से इस धारावाहिक का काम देख रही हैं। पंजाब की पृष्ठभूमि में बनी ऋषि और तनु की इस प्रेम कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, जिसमें दो प्रेमियों का मिलना कुंडली में लिखा है, लेकिन परिवार वाले उन्हें मिलने नहीं देना चाहते।

ये है मोहब्बतें

दूसरे नंबर के चैनल स्टार के पास ताल ठोकने के लिए है कार्यक्रम ‘ये है मोहब्बतें’ जिसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी की लोकप्रियता फिल्म स्टारों से कम नहीं है। तीन दिसंबर 2013 से शुरू हुआ यह धारावाहिक स्टार के लिए जबरदस्त टीआरपी बटोरता है, यही कारण है कि 10 साल तक आगे बढ़ चुकी इस कहानी में अभी भी दर्शकों का उत्साह बाकी है। एकता कपूर के इस धारावाहिक में इतने किरदार आ और जा चुके हैं, कि इसकी सीधी कहानी लिखना मुश्किल है।

कुमकुम भाग्य

तीसरे नंबर पर काबिज है ‘जी टीवी’ अपने सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ के साथ। इस धारावाहिक की भी निर्माता एकता कपूर ही हैं। 15 अप्रैल 2014 से शुरू हुए इस धारावाहिक की कहानी थोड़ी बहुत सुप्रसिद्ध अंग्रेजी लेखिका जेन ऑस्टेन के उपन्यास ‘सेंस एंड सेंसिबिलिटी’ पर आधारित है। एकता कपूर के धारावाहिकों की एक ट्रेडमार्क निशानी है कि उसमें नए नए किरदार आते रहते हैं और किसी एक मुद्दे पर नहीं, बल्कि सप्ताह भर छोटे छोटे मुद्दों पर कहानी सालों साल दौड़ती रहती है, शायद इसलिए एकता कपूर ही टीवी की टीआरपी पर राज कर रही हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More