साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को गुजरात एटीएस की दो टीमें तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पहुंची है. गुजरात एटीएस की टीम ने मुंबई में तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में ले लिया है. उन पर पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट और पूर्व डीजीपी आर बी श्री कुमार के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाकर साजिश के तहत गलत प्रोसिडिंग शुरू करवाने का मामला दर्ज किया है.
Gujarat ATS team reaches Teesta Setalvad's residence in Mumbai related to a case on her NGO pic.twitter.com/N2hkuqPG00
— ANI (@ANI) June 25, 2022
फिलहाल, गुजरात एटीएस उन्हें सांताक्रूज पुलिस स्टेशन लेकर गई है. जहां उनसे फंड के दुरुपयोग मामले में पूछताछ होगी. ये भी बताया जा रहा है कि तीस्ता सीतलवाड़ को अहमदाबाद भी लाया जा सकता है.
#WATCH Mumbai: Gujarat ATS leaves Santacruz police station after detaining Teesta Setalvad pic.twitter.com/7qmyfIeyj5
— ANI (@ANI) June 25, 2022
जानें कौन हैं तीस्ता सीतलवाड़?
तीस्ता सीतलवाड़ एक समाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार हैं. वे सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस या सीजेपी नामक संगठन की भी सचिव हैं. यह संगठन साल 2002 में गुजरात में सांप्रदायिक दंगे के पीड़ितों के लिए न्याय लड़ने के लिए स्थापित किया गया था. सीजेपी एक सह-याचिकाकर्ता है जो नरेंद्र मोदी और 62 अन्य सरकारी अधिकारियों के 2002 के गुजरात दंगों में उनकी सहभागिता के लिए आपराधिक मुकदमा की मांग कर चुकी है. वहीं, भाजपा की नजर में तीस्ता सीतलवाड़ के संगठन को नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस द्वारा स्थापित या संचालित किया जा रहा है.
बता दें साल 2002 के गुजरात दंगों पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में विशेष जांच दल द्वारा मिली क्लीन चिट के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका को खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों में तीस्ता सीतलवाड़ की भूमिका पर और जांच की जरूरत बताई थी. अदालत ने कहा कि जो लोग कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.