बिग बी : तकनीक ने छीना लोगों का समय और संयम
अपने प्रशंसकों और फॉलोअरों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया(media) का उपयोग करने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि तकनीक ने लोगों का धैर्य और समय छीन लिया है। अमिताभ के फेसबुक और ट्विटर पर 2 करोड़ 70 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। उन्होंने कहा, “हम किसी के जवाब का इंतजार नहीं करते, जिससे यह हताशा में बदलता जा रहा है।”
बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा, “तकनीक हमारे जीवन को कैसे बदल रही है..। हम इस पर निर्भर हो गए हैं, जिसने हमसे संयम और समय दोनों छिन लिया है।”
Also read : इजरायल दौरे पर मोदी, दोनों देशों में हुए ये समझौते
फिल्म ‘पा’ के अभिनेता ने कहा, “हम श्री गूगल पर विश्वास करने लगे हैं, जिसमें हमसे सोचने और अनुसंधान के विचार को छीन लिया है। हम इस पर निर्भर हो गए हैं।”
उन्हें यह भी भय है कि कितनी तेजी से कोई भी तकनीक बेकार हो जाती है।
अमिताभ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ और टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में नजर आने वाले हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)