Tech Tricks: अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे मोबाइल फोन से बात, जानें कैसे ?

0

Tech Tricks: हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि, हम किसी ऐसी जगह पर होते है जहां पर हमें सेल्युलर नेटवर्क नहीं मिलता. इस वजह से हम मोबाइल फोन से बात नहीं कर पाते हैं. यदि आपने भी कभी ऐसी समस्या का सामना किया है तो, यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है.

क्योंकि, इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि, कैसे आप बिना सेल्युलर नेटवर्क के भी आराम से कॉलिंग कर सकते हैं. ऐसे समय में समय में आप WiFi कॉल फीचर उपयोग कर सकते हैं. रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने ग्राहकों से इस फीचर का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं ताकि उन्हें बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिले जिसमें कॉल-ड्रॉप की समस्या नहीं होगी. आइए जानें इसका उपयोग कैसे करें…

किन फोन में मिलता है यह फीचर ?

यह WiFi कॉलिंग फीचर जो ऐपल आईफोन और Android फोन्स पर उपलब्ध है. यह ऐसे क्षेत्रों में अच्छी तरह से कॉलिंग का मजा देता है जहां नेटवर्क पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है. इसके लिए यह सुविधा Wi-Fi कनेक्टिविटी का उपयोग करती है. इससे कॉल डिस्कनेक्ट होने का प्रश्न ही नहीं उठता अगर आपके घर या कार्यालय में WiFi लगा है. आप किसी नए शहर में सफर करते समय भी इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स सेटअप कैसे करें

सबसे पहले आपको यह चेक करना है कि, आपका टेलिकॉम करियर WiFi कॉलिंग फीचर को सपोर्ट करता है या नहीं ? आप इसे उसकी वेबसाइट पर जाकर या कस्टमर केयर से संपर्क करके देख सकते हैं. इसके बाद आपको नीचे बताए गए कदमों का पालन करना होगा.

– अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर कॉलिंग या WiFi कॉलिंग खोजें।

– फिर Connections या Network Settings का विकल्प मिलेगा.

– कुछ फोन्स में ये सेटिंग्स फोन एप्लिकेशन की सेटिंग्स में ही उपलब्ध होती है.

– यहां, Wi-Fi कॉलिंग विकल्प के सामने दिख रहा टॉगन ऑन करें.

Also Read:  Railway Station: स्टेशन आने से पहले जगा दिया जाएगा आपको, जानें कैसे ?

iPhone यूजर्स सेटिंग ऐसे बदलें

– सेटिंग्स ऐप ओपेन करें, फिर सेल सेटिंग्स में जाएं.

– अगर आप दो SIM का उपयोग कर रहे हैं, तो सेल्फ सेटिंग्स में जाकर जिस SIM को WiFi कॉलिंग करना चाहते हैं, उसे चुनना होगा.

– यहां WiFi कॉलिंग पर क्लिक करें.

– इस iPhone में Wi-Fi कॉलिंग विकल्प के सामने दिखने वाला टॉगल इनेबल कर दें.

यह परिवर्तन करने के बाद आपको कॉलिंग के दौरान Wi-Fi का उपयोग करने का अधिकार मिलेगा.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More