Tech News : अब सिर्फ 2500 में पाएं Youtube,लाइव TVऔर WhatsAppका मजा, जानें कैसे ?

0

Tech News : यदि आप भी स्मार्टफोन लेने का मन बनाते और कम बजट की वजह से मन मारकर रह जाते है तो, अब बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योकि, जियों लेकर आया है सबसे सस्ता स्मार्ट फीचर देने वाला कीपैड फोन है. इस कीपैड फोन में न सिर्फ आप फेसबुक इस्तेमाल करेगे बल्कि इसके साथ आप Youtube,लाइव TV WhatsApp और UPI पेमेंट्स का भी लुफ्त उठा पाएंगे. टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से पेश किए गए जियो प्राइम 4जी को आप सबसे सस्ते दाम में खरीद पाएंगे.

Amazon, एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, JioPhone Prima 4G को बेच सकता है, जो KaiOS पर काम करता है. इस तरह, डिवाइस फीचर फोन होने के बावजूद YouTube, WhatsApp, Facebook और Google Assistant जैसी सेवाओं का लाभ उठाता है. यही नहीं, Jio ऐप्स के साथ आप फोन पर लाइव टीवी देख सकते हैं और वीडियो कॉल्स कर सकते हैं.

इन साइड्स से उठाए डिस्काउंट का फायदा

Amazon पर JioPhone Prima 4G को मूल्य 2,599 रुपये में खरीदने का विकल्प उपलब्ध है, जो इसके लॉन्चिंग मूल्य है. ग्राहक इसके लिए Canara Bank Master Card Debit Card से भुगतान करते हैं तो उन्हें 5% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यह डिवाइस यलो और ब्लू रंगों में उपलब्ध है, और इसमें फ्री जियो सिम की घरेलू डिलिवरी भी है.

Also Read : Tech News : गलती से भी फोन में न डाउनलोड करें ‘Animal’ मूवी, वरना हो जाएंगी जेल, जानें वजह ?

JioPhone Prima 4G के विशेषताएं

JioNews, JioTV, JioCinema, JioSaavn और YouTube जैसे फोन ऐप को सपोर्ट किया गया है. इसके अलावा Facebook, JioChat और WhatsApp भी चलते हैं. 4G कनेक्टिविटी के साथ फोन बेहतर कॉलिंग अनुभव प्रदान करता है और JioPay के साथ UPI पेमेंट्स कर सकते हैं. ध्यान दें कि जियो का यह विशेष फोन सिर्फ कंपनी का सिम कार्ड रखता है, इसमें जियो के अलावा और कोई सिम नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है.

JioPhone Prima 4G में 512MB रैम और 2.4 इंच का डिस्प्ले है. 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाले इस फोन में LED टॉर्च और FM रेडियो फंक्शन है। फोन में 3.5 mm हेडफोन जैक है और मेमोरी कार्ड से 128 GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More