टी – 20 विश्व कप में जीत से आगाज करने उतरेगी टीम इं‍डिया, होगी आयरलैंड से टक्कर

दोनों ही टीमों के बीच T 20 में कुल 7 बार भिड़ंत हो चुकी है

0

नई दिल्ली: टी 20 विश्वकप में आज से भारत आगाज कर रहा है. भारतीय टीम आज अपना पहला मैच आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. दोनों टीमें दूसरी बार विश्वकप में भिड़ेंगी और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी. दोनों ही टीमों के बीच T 20 में कुल 7 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से एक मैच टी20 विश्व कप भी रहा.

टी-20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के बीच एक मुकाबला…

बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच टी- 20 विश्वकप में अभी तक केवल एक मुकाबला खेला गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज से 15 साल पहले 2009 में खेला गया था. यह मैच काफी लो स्कोरिंग रहा था जिसमें यह मैच भारत ने जीता और भारत की तरफ के जहीर खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी.

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और आयरलैंड की टीम 112 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से जहीर खान ने गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट चटकाए थे. उनके अलावा प्रज्ञान ओझा ने 2 विकेट लिए और आयरलैंड के बैटिंग ऑर्डर को तबाह किया.

भारत और आयरलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड …

भारत और आयरलैंड की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 बार भिड़ चुकी हैं. भारतीय टीम को इस दौरान सभी मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमें पिछले साल (2023 ) में भिड़ी थीं, जहां भारत ने आयरलैंड को 2-0 से मात दी थी. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 15 साल पहले आपस में भिड़ी थी, जिसमें 2009 में टी20 वर्ल्ड में भारत ने आयरलैंड को धूल चटाई थी.

आयरलैंड के खिलाफ टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

Google Chrome Shortcuts: अब चुटकियों में होगा काम, बस जान ले ये ट्रिक्स

उलटफेर में माहिर आयरलैंड…

बता दें कि आयरलैंड उलटफेर में माहिर है. इस टीम ने इससे पहले हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को टी- 20 सीरीज के दो मैचों में मात दी है. ऐसे में इस बार हर टीम आयरलैंड से चौकन्ना रहेगी. वहीँ, आज भारत मुकबले में आयरलैंड से चौकन्ना रहेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More