सतीश मिश्रा के नाती को पीटने पर बढी शिक्षिका की मुश्किलें, FIR दर्ज ..

0

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित लामार्टीनियर ब्वायज स्कूल की शिक्षका को बीएसपी नेता सतीश मिश्रा के नाती को पीटना भारी पड़ गया है. शिक्षिका द्वारा बच्चे को पीटे जाने से नाराज सतीश मिश्रा के दामाद एडवोकेट परेश ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ ही एडवोकेट परेश ने बताया कि, उनके 10 वर्षीय बेटे को 26 तारीख को पीटी टीचर संगीता सहाय ने बुरी तरह पीटा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानें क्या है पूरा मामला

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट परेश मिश्रा ने बताया कि, मेरा बेटा रेयांश(10) हजरतगंज स्थित लामार्टीनियर ब्वायज स्कूल में कक्षा 5 में पढता है. बीते गुरुवार को दोपहर बीते गुरूवार को रेयांश की क्लास के सब बच्चों को दोपहर लगभग एक बजे पीटी शिक्षिका ने अपने कमरे में बुलाया. जिसमें मेरे पुत्र रेयांश मिश्रा सहित तीन बच्चों को पीटी शिक्षक ने अपने कमरे में बंद कर लिया. मेरे बेटे को फिर बुरी तरह पीटा, इतना ही नहीं शिक्षक ने रेयांश के साथ आए बाकी बच्चों को भी पीटा. इस दर्दनाक घटना से मेरे बच्चे को शारीरिक और मानसिक चोट लगी है। तब से वह गुमशुम है और काफी आहत है. वह इसके बाद से स्कूल नहीं जाता क्योंकि वह बहुत भयभीत है.”

also read : एक बार फिर मिली मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी… 

आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वकील परेश ने बताया कि, बेटे को पिटाई के कारण लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना पड़ा। उसकी चोटों का भी चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। चिकित्सीय जांच की प्रति पुलिस को दी गई है। इस मामले में दोषी शिक्षक को सजा दिलाने की पुलिस से मांग की गई है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने कहा कि, शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद अगले कदम उठाया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More