…जल्द ही मार्केट से गायब हो जाएगी नैनो कार

0

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार, नैनो के दिन भर आये हैं, नैनो का क्रेज अब गिरता ही जा रहा हैं। इस लिए टाटा मोटर्स कंपनी नैनो कार को अब बंद करने के फिराक में हैं। इस लखटकिया कार की डिमांड और बिक्री में गिरावट लगातार हो रही थी, जिसे देखते हुए कंपनी इसे बंद करने का फैसला ले सकती है। देश में टाटा की ज्यादातर डीलरशिप्स पर यह कार आपको नहीं दिखेगी। इतना ही नहीं, अधिकतर डीलर्स ने पिछले तीन-चार महीनों में इस कार के ऑर्डर लेना भी बंद कर दिया है। इन शोरूम्स में प्रमुखता से आपको टाटा टियागो, टिगोर, हेक्सा और नेक्सॉन आदि गाड़ियां देखने को मिलेंगी।

Also Read:  लालू के लाल की धमकी, पीएम की खिंचवा देंगे खाल

एक लाख से बढ़कर 2.25 लाख हुई शोरूम कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक तो टाटा नैनो उन मॉडल्स में शुमार है जिसका मासिक प्रॉडक्शन और सेल्स वॉल्यूम न्यूनतम रहा है। इस कार को शुरुआत में 1 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो कि वक्त के साथ बढ़ती रही। अभी टाटा नैनो को दिल्ली में 2.25 लाख रुपए से 3.20 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है।

Also Read:  बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, आनंदीबेन को नहीं मिला टिकट

टाटा मोटर्स कंपनी की नज़र डिमांड कारों पर
टाटा मोटर्स ने अगस्त में 630 आउटलेट्स पर कुल 180 नैनो कारें डिस्पैच कीं थी। सितंबर में यह संख्या घटकर 124 रह गई और अक्टूबर में यह 57 रह गई। सोर्सेज की मानें तो टाटा नैनो की डिमांड टैक्सी सेगमेंट के तौर पर रह गई है। टाटा नैनो को टार्गेट से हिसाब से ही निर्मित किया जा रहा है। मेन फोकस कंपनी की ज्यादा डिमांड वाली कारों पर है। 28 नवंबर को टाटा मोटर्स नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करेगी। इसे जाएम नियो नाम से लॉन्च किया जाएगा। इन कारों का पहला बैच जल्द ही सप्लाइ किया जाएगा।

साभार: (नवभारत टाइम्स )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More