तांत्रिक ने महिला के साथ किया ‘गंदा काम’, वीडियो वायरल
हमारे देश में आज भी धर्म और आस्था के नाम गंदे काम होते हैं, फिर चाहे वो कोई पाखंडी बाबा हो या फिर धुर्त मौलवी…जो आस्था के नाम भोली भाली लड़कियों या फिर मजबूर महिलाओं को बरगला कर अपनी हवस का शिकार बनाते हैं। धर्म के नाम पर ये गंदा खेल चंद मुठ्ठी भर बनावटी तांत्रिकों का होता है, लेकिन इनकी वजह से पूरी आस्था कलंकित होती है।
हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जोकि फेसबुक पर वायरल हुआ है। जिसमें एक बाबा एक मजबूर महिला को अपनी बातों में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण करता है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि महिला को शंतान नहीं होती है, जिससे उसका पति दूसरी शादी की बात कहता है। जिससे परेशान होकर वह एक पाखंडी तांत्रिक के पास पहुंचती है। जहां पाखंडी तांत्रिक महिला को संतान के नाम पर अपनी हवस का शिकार बनाता है।
https://www.facebook.com/santoshkrsuman48/videos/633593006772578/?hc_ref=NEWSFEED
इस वीडियो को दिखाने के पीछे हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि ऐसे पाखंडी तांत्रिक और मौलवियों से आप सावधान रहें, बजाय इनके पास जाने के आप किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर अपनी परेशानियों को दूर करें।
हालांकि ये वीडियो असली है इसकी कोई प्राणमिकता नहीं है, लेकिन एक न्यूज के माध्यम से हम आपको सिर्फ जागरुक करना चाहते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)