बेटे का नाम रखा रणविजय खान, पुलिस को कहा शुक्रिया
खाकी वर्दी के रुआब में रहने वाले पुलिस से आम आदमी अक्सर दूरी ही बना कर रहना चाहता है। पर अपराध और अपराधियों से जूझती पुलिस का एक और चेहरा भी है। कोरोना संकट के दौरान बरेली की रहने वाली गर्भवती तमन्ना पुलिस के एक ऐसे ही चेहरे से रूबरू हुई। तमन्ना के साथ कुछ ऐसा घटा जिसने उसके चेहरे पर लंबी सी मुस्कान बिखेर दी. आंखों के कोर नम हो गये जुबान से बस एक ही शब्द निकला शुक्रिया।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: बेटा गुजरात में फंसा, ट्वीट से पुलिस ने मां को पहुंचाया राशन
खुशी मिली इतनी की…
तमन्ना की खुशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मजहब की रवायत से इतर उसने अपने नवजात बच्चे का नाम नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय के नाम पर रखने का फैसला किया। इसके पहले डीसीपी रणविजय को वाट्सएप पर भेजे गये अपने धन्यवाद संदेश में उसने लिखा कि “मैं आपकी ताउम्र शुक्रगुजार रहूंगी, अगर मुझे बेटा हुआ तो मैं उसका नाम रणविजय रखूंगी”। ऊपर वाला शायद तमन्ना पर बहुत मेहरबान था कि उसने चौबीस घंटे के तमन्ना की गोद एक बेटे से भर दी। तमन्ना को इस खुशी से पहले एक और खुशी नसीब हुई। जब लॉकडाउन में फंसा उसका पति उसके पास पहुंच गया। इन कठिन परिस्थितियों में एक गर्भवती महिला तक उसके पति को पहुंचाने में पुलिस का मददगार चेहरा नजर आया।
यह भी पढ़ें : सिर्फ खबर ही नहीं, गरीबों के मसीहा भी हैं ये कलम के सिपाही
डिलेवरी पेन शुरू था और पति का नहीं था साथ
दरअसल, बरेली की रहने वाली तमन्ना 9 महीने की प्रेग्नेंट थी और अपने पर अकेली थी। लॉक डाउन की वजह से उसके पति नोएडा में फंसे थे। दूसरी तरफ तमन्ना को डिलेवरी पेन शुरू हो गया था। तमन्ना को समझ नहीं आया कि वो क्या करे, लिहाजा उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो मैसेज डाला।
यह भी पढ़ें : नीलेश मिसरा और सुधांशु राय की ये चार कहानियां आपको करेंगी प्रेरित
सोशल मीडिया पर बयां किया हालात
सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में तमन्ना ने अपनी हालत बयां की। “मेरे पति इस वक्त नोएडा में फंसे हुए हैं, मैं नौ महीने की गर्भवती हूं और इस वक्त मुझे अपने पति की बहुत जरूरत है। मैं आप सबसे हाथ जोड़ कर निवेदन करती हूं कि प्लीज मेरे पति को बरेली तक सही सलामत पहुंचवा दीजिए। मुझे कभी भी हॉस्पिटल जाने की जरूरत पड़ सकती है और यहां मेरे साथ जाने वाला कोई भी नहीं क्योंकि मैं और मेरे पति अकेले ही रहते थे। प्लीज प्लीज मेरी मदद कीजिए।” इस मैसेज के बाद योगी सरकार भी एक्शन में आ गई। बरेली पुलिस को महिला की मदद करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : पलायन कर रहे लोगों के लिए रातभर व्यवस्था कराते रहे मुख्यमंत्री योगी
मैसेज डाल कर अदा किया शुक्रिया
बरेली पुलिस के जरिए महिला की नोएडा पुलिस में बात कराई गई। नोएडा में एडिशनल डीसीपी रणविजय ने तमन्ना के पति को खोज निकालने का जिम्मा उठाया। तमन्ना से उन्हें उसके पति का फोन नंबर मिला जिसके जरिए पुलिस उस तक पहुंच गई। इसके बाद नोएडा पुलिस ने बरेली पुलिस के साथ तालमेल बैठा कर उसके पति को बरेली पहुंचाया। इस बीच तमन्ना अस्पताल में एडमिट कराई जा चुकी थी जहां उसने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद तमन्ना ने यूपी सरकार और नोएडा पुलिस को धन्यवाद दिया। मैसेज डाला लेकिन इस बार इस वीडियो में तमन्ना के साथ उसका नवजात बेटा और पति भी था।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन को लेकर इस वकील की भावुक अपील, आप भी सुनिए
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : कोरोना के बीच आया ‘बर्ड फ्लू’, मुर्गियों का कत्ल शुरू
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)