बॉलीवुड के समकालीन बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह आज जो कुछ भी हैं, अपने अनुभवों की बदौलत ही हैं। पंकज ने बताया, ‘कोई पछतावा नहीं है, जो हैं वे बस अनुभव ही हैं। इन्हीं से मैं बना हूं। मुझे किसी भी चीज का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।’
पंकज ने साल 2004 में ‘रन’ फिल्म से डेब्यू किया और उसके बाद से वह 40 से ज्यादा फिल्मों व टेलीविजन शोज में काम कर चुके हैं। साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म सीरीज ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें खास पहचान मिली।
जमीन से जुड़े हैं पंकज-
यह पूछे जाने पर कि आज भी वह जमीन से इतने जुड़े हुए कैसे हैं? इस पर पंकज ने कहा, ‘एक इंसान, जिसने अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं, उसे जमीनी स्तर पर जुड़े रहने के लिए योगा की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप उतार-चढ़ाव देखते हैं, तब आपको जिंदगी का मतलब समझ में आता है और इसके बाद आपको ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।’
पंकज त्रिपाठी अपनी अलग ही फैंन फालोइंग है। उनके कोई उनकी स्माइल का दीवाना है तो कोई उनकी एक्टिंग स्किल का मुरीद है। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में पंकज त्रिपाठी का नाम शुमार है।
यह भी पढ़ें: अमरीश पुरी जिसने ‘विलेन’ शब्द को दिया नया मुकाम
यह भी पढ़ें: एक समय ऐसा भी जब जेल की सलाखों के पीछे थे पंकज त्रिपाठी!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)