भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी उठाना मेरी जीवनशैली में फिट नही बैठता-रिकी पोंटिंग
मेरी जीवनशैली मंजूरी नहीं देती...
BCCI इस समय भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम के लिए नए कोच के लिए जद्दोजहद कर रहा है. टीम में मुख्य कोच के लिए जस्टिस लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग और गौतम गंभीर के साथ रिकी पॉइंटिंग का भी नाम चल रहा है. IPL में दिल्ली कैपिटल के मुख्य कोच ने दावा किया कि भारतीय पुरुष टीम के लिए उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन हमने कहा कि अभी यह जिम्मेदारी उठाना हमारे जीवनशैली में फिट नहीं बैठता है.
थोड़ी बहुत बातचीत हुई- पोंटिंग
रिकी पोटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल से बातचीत में कहा कि- मैंने बहुत सारी बातें देखी है. उन्होंने कहा कि ये चीजें अक्सर सोशल मीडिया पर अपने जानने से पहले सामने आ जाती है. लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ आमने – सामने बातें हुई थी, ताकि पता चल सके कि इस पद में मेरी दिलचस्पी है या नहीं.
मेरी जीवनशैली मंजूरी नहीं देती…
रिकी ने बताया कि, मैं एक राष्ट्रीय टीम का वरिष्ठ कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में कई अन्य चीजें हैं और घर में मैं कुछ समय बिताना चाहता हूं. हर कोई जनता है कि यदि कोई भारतीय टीम का कोच है तो वह IPL में किसी टीम का कोच नहीं बन सकता है. वहीं, राष्ट्रीय टीम का कोच बनने का मतलब है कि 10 से 11 महीने की नौकरी करना.
रिकी पोंटिंग ने कहा कि मेरे अलावा कुछ और नाम सामने आए हैं. कल जस्टिस लैंगर का नाम आया था. उससे पहले स्टीफन फ्लेमिंग का नाम उछाला गया था. पिछले कुछ दिनों में गौतम गंभीर का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन मेरे द्वारा बताये गए कारणों से यह संभव नहीं होगा.
अनुप्रिया के हमले का असर, राजा भैया की पार्टी ने सपा को समर्थन
मैं फ्रेंचाइजी का आनंद ले रहा हूं…
उधर, IPL 2024 में एलिमिनेटर मुकाबले में RCB को RR के हाथों मिली हार के बाद कोच फ्लावर ने कहा कि मैंने कोच के लिए आवेदन नहीं किया है और न ही भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं इस समय फ्रेंचाइजी से खुश हूं.