6 महीने बाद अनलॉक हुआ ‘ताज’, जाने से पहले जान लें एंट्री के नियम

भारत का लोकप्रिय पर्यटन आकर्षण व 17वीं शताब्दी का प्रेम का स्मारक, ताजमहल और आगरा का किला छह महीने बाद सोमवार से फिर से पर्यटकों के लिए खुल गया। कोविड-19 महामारी के कारण इन स्थलों को बंद कर दिया गया था।

इस नियमों को मानने के बाद ही कर सकेंगे ताज का दीदार-

पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियमों के तहत ही ताज के दीदार की इजाजत होगी। इसके अलावा, प्रतिदिन केवल 5000 पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा। अधिकारियों के मुताबिक, एंट्री टिकट सिर्फ ऑनलाइन खरीदी जा सकेंगी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।

करना होगा डिजिटल पेमेंट-

188 दिनों के बाद सैलानियों के लिए आज से ताजमहल खुल गया है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ढाई-ढाई हजार की संख्या में दो शिफ्ट में सैलानियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा परिसर में ग्रुप फोटोग्राफी की मनाही है।

टिकट विंडो बंद रहेंगी, प्रवेश ऑनलाइन टिकट से ही होगा, पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल पेमेंट से करने होंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ताजमहल को 17 मार्च को बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: ताजमहल के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत में लगेगा एक महीना

यह भी पढ़ें: अब ताजमहल में पूजा अर्चना करती नजर आईं महिलाएं

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More