नीरज काबी और गीतांजलि कुलकर्णी अभिनीत ‘ताज महल 1989’ डेटिंग एप्स और सोशल मीडिया से पहले प्यार, दोस्ती, दिल के टूटने की एक झलक है।
नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को इस आगामी सीरीज के ट्रेलर को जारी किया गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के माध्यम से भावनाओं के परिपक्व होने के साथ प्रेम कहानियों के समामेलन को दिखाया गया है।
नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी को रिलीज होने वाले इस सीरीज में दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा, अंशुल चौहान और अनुद सिंह ढाका भी हैं।
लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज-
1980 के दशक में लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘ताज महल 1989’ कई प्रेम कहानियों के बारे में है। इनमें से हर किसी का सामना जलन, एकरसता, राजनीति और शक्ति से होता है।
इसके ट्रेलर में कहानी की थोड़ी-बहुत झलक मिलती है, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कपल, उनके विद्यार्थी, एक पुराने बिछड़े दोस्त, उसकी प्रेमिका और एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की का अपने से बड़े एक लड़के से प्यार, इन सभी कि साधारण, लेकिन जटिल जिंदगी की कहानी बयां होती है।
नीरज इसमें अख्तर बेग और गीतांजलि सरिता बेग का किरदार निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें: टीवी-अखबार से दूर हो रहे लोग, सोशल मीडिया बना लोगों की पसंद
यह भी पढ़ें: ‘फिल्में परिवर्तन नहीं ला सकतीं’ : निर्भया के पिता