गैराज में रहे, ड्रिलिंग फर्म में किया काम, स्‍ट्रगल याद कर रो पड़े धर्मेंद्र

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज की पीढ़ी के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। इस बीच उन्हें उन दिनों की याद आई जब वह गैराज में रहा करते थे और एक ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे।

धर्मेंद्र ने बताया, ‘शुरु के दिनों में मैं एक गैराज में रहा करता था क्योंकि मुंबई में रहने के लिए मेरे पास कोई घर नहीं था। मुंबई में गुजर-बसर करने के लिए मैं एक ड्रिलिंग फर्म में काम करता था जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे, कुछ और पैसा कमाने के लिए मैं ओवर टाइम भी करता था।’

भावुक हुए धर्मेंद्र-

धर्मेंद्र इस किस्से को याद कर उस वक्त भावुक हो गए जब ‘इंडियन आइडल’ के 11वें सीजन में एक प्रतिभागी ने साल 1976 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘चरस’ के गाने ‘कल की हसीन मुलाकात के लिए’ पर परफॉर्म किया।

मूल रूप से पंजाब के रहने वाले धर्मेंद्र 70 व 80 के दशक के एक टॉप एक्टर थे। उनकी यादगार फिल्मों में ‘फूल और पत्थर’, ‘अनुपमा’, ‘सीता और गीता’ और ‘शोले’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। पद्म भूषण विजेता इस अभिनेता ने ‘घायल’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।

यह भी पढ़ें: सच में प्यार की कोई उम्र नहीं होती…

यह भी पढ़ें: मोदी का कहीं पे ‘निगाहें और ..पर ‘निशाना’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More