एसुस ने कैमरा-केंद्रित ‘जेनफोन जूम एस’ लांच किया
ताइवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज एसुस ने गुरुवार को नया ‘जेनफोन जूम एस’ स्मार्टफोन लांच किया है जो ड्यूअल कैमरा से लैस है और इसकी कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। यह फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है। इसमें 2.3 गुणा ऑप्टिकल जूम तथा 12 गुणा डिजिटल जूम की क्षमता है। इसका पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल का ड्यूअल कैमरा है तथा अगला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
read more : …तो फिर किसी भी धर्मस्थल पर न बजे लाउडस्पीकर : योगी
4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है
एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (दक्षिण एशिया) तथा कंट्री हेड (इंडिया) पीटर चांग ने एक बयान में कहा, “‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ के उपलक्ष्य में एसुस इंडिया ने फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ‘जेनफोन जूम एस’ लांच किया है।”इस स्मार्टफोन में उच्च क्षमता की 5,000 एमएएच बैटरी लगी है। यह एक बार चार्ज करने पर दो दिन चलता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
कुछ शुरूआती स्मार्टफोन में से एक है
‘जेनफोन जूम एस’ में ‘एसुस सुपरपिक्सल कैमरा’ है जो कम रोशनी में बढ़िया तस्वीरें लेने में सक्षम है। इसकी वीडियो शूट करने की क्षमता 4के (3840गुणा2160) गुणवत्ता वाली 30 फ्रेम प्रतिसेकेंड की है। यह कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास से लैस कुछ शुरूआती स्मार्टफोन में से एक है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)