रद्दी से तैयार की राम दरबार की झांकी, देंगे पीएम को

0

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इस महा उत्सव से पहले पूरा देश राममय हो चला है. हर कोई प्रभु श्री राम के प्रति अलग-अलग तरीके से अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहा है. इन सब के बीच महादेव की नगरी काशी में दिव्यांग राम भक्त ने अनोखा मॉडल तैयार किया है.

Also Read : सिद्धारमैया के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे.. तो प्रधानमत्री ने कह दी यह बात…

रद्दी से तैयार की झांकी

काशी के दिव्यांग कलाकार राजकुमार ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिये खास उपहार तैयार किया है. साड़ी के खाली डब्बे, शादी का कार्ड, दफ़्ती, खराब पड़े मोती और पुरानी साड़ी सहित कई वेस्ट मेटेरियल से इन्होंने श्रीराम दरबार की झांकी तैयार की है. राजकुमार की माने तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह श्रीराम दरबार तैयार किया है.

15 दिनों में किया इकट्ठा

राजकुमार के अनुसार 15 दिनों में उन्होंने पहले बनारस की गलियों में घूमकर इन समानों को जुटाया. फिर इन रद्दी के सामानों से उन्होंने प्रभु श्री राम के इस मॉडल को आकार दिया. बता दें कि राजकुमार वाराणसी के अस्सी क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक छोटे से मकान में रहते हैं.

वाराणसी स्थित पीएमओ कार्यालय में जा कर देंगे तोहफा

राजकुमार ने बताया कि यह राम दरबार पूरी तरह तैयार होने के बाद वह वाराणसी में स्थित प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय जाएंगे और फिर इस मॉडल को वहां के जिम्मेदार को सौपेंगे जो पीएम तक इसे पहुंचा सके. बताते चलें कि राजकुमार 7 साल की उम्र से ही गंगा किनारे रहकर अपनी कला का हुनर मनवा रहे हैं और वेस्ट मैटेरियल से समान तैयार कर उसे बेचते हैं. घाटों पर आये दिन उनकी हाथ से बनाई गयी कलाकृतियां स्थानीय समेत पयर्टक हाथों हाथ खरीद लेते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More