T20 World Cup: महाकुबला आज, बाबर सेना को मात देने उतरेगी रोहित ब्रिगेड

0

T20 World Cup: ICC मेन्स टी- 20 2024 में आज भारत ( INDIA ) और पाकिस्तान ( PAKISTAN ) का मुकाबला होगा. न्यूयॉर्क में होने वाले इस मुकाबले में सभी की नजरें टिकी हुई है. भारतीय टीम के नजरें मुकाबला जीतकर लय बरकरार रखने पर होंगी, जबकि पाकिस्तान की टीम अमेरिका के हाथों हारकर पूरी तरह से बैकफुट पर है. आज के मैच की कमान रोहित के हाथों में है जबकि पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म कप्तानी करेंगे. यह मुकाबला आज शाम 8 बजे शुरू होगा.

विश्वकप के पहले मैच में उलटफेर का शिकार हुआ पाकिस्तान

बता दें कि ICC मेन्स विश्व कप 2024 ( ICC MENS WORLD CUP )  के पहले मुकाबले में पाकिस्तान बड़े उलटफेर का शिकार हुआ था, जिसके चलाते उसे अमेरिका के हाथों हार मिली थी. न्यूयॉर्क की पिच असमान उछाल के कारण लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां पर टीमों को 100 रन के लिए भी जूझना पड रहा है. हालांकि इस  मैदान में गेंदबाजों की तूती बोल रही है.

विश्वकप में भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड…

टी-20 विश्वकप में अगर भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के टी- 20 में कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं. वहीं विश्वकप में दोनों के बीच 7 मुकाबला खेले गए हैं, जिसमें 6 में भारत और 1 में पाकिस्तान को जीत मिली थी.

मैच से पहले मिली थी ISIS की धमकी…

बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआत में ISIS आतंकी हमले की धमकी दी गयी थी. इसके बाद आज के मुकाबले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. नसाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने हाल ही में सुरक्षा इंतजामात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि ’भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा इंतजाम उसी तरह के हैं जैसे कुछ साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए किए गए थे.

भारतीय टीम स्क्वॉड…

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी प्रधानमंत्री पद की शपथ

पाकिस्‍तान टीम स्‍क्‍वॉड…

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, अबरार अहमद, सैम अयूब, अब्बास अफरीदी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More