‘द सेंट ऑफ ए मैन’से मिला अभिनेता अश्विन मुश्रान को पहचान
रंगमंच की दुनिया का प्रसिद्ध चेहरा माने जाने अभिनेता अश्विन मुश्रान ने कहा कि ‘द सेंट ऑफ ए मैन’ ने उनके वास्तविक जीवन में विस्तार दिया है। अश्विन जल्द ही संजय दत्त पर बनने वाली आगामी बायोपिक में नजर आएंगे।
अश्विन थिएटर निर्देशक अश्विन गिडवानी के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं। नाटक में इनका किरदार सफल विज्ञापन कार्यकारी का है। अश्विन ने मीडिया को बताया, “मुझे ‘पुणे हाईवे’ के विष्णु और ‘द सेंट ऑफ ए मैन’ का निखिल किरदार दोनों बेहद करीब लगते हैं। इन दोनों किरदारों ने मुझे विस्तार दिया है, जैसे कि वे मेरे लिए ही लिखे गए थे।”
Also Read: गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट
अपने नाटक पर बात करते हुए गिडवानी कहते हैं कि ‘द सेंट ऑफ ए मैन’ का निर्देशन उनके लिए एक नया अनुभव है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए नाटक बड़ा संबल है। मैंने कई नाटक प्रस्तुत किए हैं। लेकिन ‘द सेंट ऑफ ए मैन’ का निर्देशन मेरे लिए एक नया अनुभव था। मैं इसमें मगन हो गया। मैंने इस नाटक को तैयार करने में लगभग एक दशक का समय खर्च किया है और मैं इस पर मिल रही शानदार प्रतिक्रियाओं से खुश हूं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)