T- 20 World Cup: न्यूयार्क में होगा भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच
क्रिकेट इतिहास में अभी तक केवल एक बार भारत पाकिस्तान से हारा
टी- 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच 9 जून को न्यूयार्क में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत 2022 टी-20 क्रिकेट में हुई थी. 2022 में दोनों के बीच मेलबोर्न में मुकाबला खेला गया था, जहां भारत को जीत मिली थी. विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहता है. क्रिकेट इतिहास में अभी तक केवल एक बार भारत पाकिस्तान से हारा है वो भी 2021 के विश्वकप में.
विश्व कप में दोनों टीमें ग्रुप- A में…
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में स्थान दिया गया है. 9 जून को होने वाले इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमें एक- एक मुकाबला खेल चुकी होंगी. भारत 5 जून को आयरलैंड से और पाकिस्तान 6 जून को अमेरिका के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा. ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा है.
बेशक भारत !…
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले टी-20 विश्वकप मुकाबले से पहले अब बयानबाजी शुरू हो गई है. मुकाबले से पहले ही हार- जीत की बयानबाजी लग गई है. इसी बीच पकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म के चहेरे भाई ने पहले ही अपनी राय जाहिर कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार इस मुकाबले में भारत को जीत मिलेगी. यह कोई और नहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल हैं. इंस्टाग्राम में अकमल से न्यूयार्क में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के बारे में उनकी राय मांगी गई. इस पर उन्होंने कहा कि- बेशक भारत.
विश्वकप के लिए भारतीय टीम…
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह. रिजर्व प्लेयरः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद.
जानें क्या है ‘All Eyes on Rafah’ ?
पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आजम खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.