वाराणसी: गर्मियों के मौसम के साथ ही सिगरा स्टेडियम यानी डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में स्विमिंग पूल की शुरुआत एक अप्रैल से होने जा रही है. इस स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने और अभ्यास करने के इच्छुक लोगों का प्रवेश शुरू होगा, लेकिन इस बार कुछ नए नियम लागू किए गए हैं.
स्विमिंग पूल के नए नियम
इस बार स्विमिंग पूल में प्रवेश पाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. केवल वे लोग जो थोड़ा बहुत तैरना जानते हैं, उन्हें ही अभ्यास के लिए पूल में प्रवेश की अनुमति होगी. इसके लिए फार्म भरने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन परीक्षण लिया जाएगा, जिसमें उन्हें सौ मीटर तक तैर कर दिखाना होगा. इसके साथ ही, छोटे बच्चों के लिए बनाए गए स्विमिंग पूल में छह साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं मिलेगा.
ALSO READ: Earthquake: भूकंप से बैंकाक में तबाही दिल्ली में झटके, 7.2 रही तीव्रता
स्विमिंग पूल में प्रवेश शुल्क
स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. बच्चों के लिए शुल्क 500 रुपये और बड़ों के लिए 1,000 रुपये रहेगा. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह के अनुसार, स्विमिंग पूल की शुरुआत की तैयारी जोरों पर है.
बीएचयू में भी तैराकी प्रशिक्षण
सिगरा स्टेडियम के अलावा, बीएचयू का स्विमिंग पूल भी 5 अप्रैल से शुरू होगा. इसमें बीएचयू के छात्र, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य प्रवेश कर सकते हैं. अतिथि सदस्य के रूप में अन्य लोग भी प्रवेश पा सकते हैं, जिनके लिए शुल्क 2,500 रुपये प्रति माह होगा.
ALSO READ: 29 मार्च को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखाई देगा या नहीं
गंगा में तैराकी सिखाने वाला सरस्वती स्विमिंग क्लब
गंगा में तैराकी सिखाने के लिए प्रसिद्ध सरस्वती स्विमिंग क्लब 6 अप्रैल से अपनी तैराकी क्लासेस शुरू करेगा. इस क्लब में 3 साल के बच्चों से लेकर 60 साल तक के बुजुर्गों को तैराकी सिखाई जाएगी. प्रत्येक बैच में तैराकी के नियमों और प्रतियोगिताओं का पालन किया जाएगा. शुल्क के रूप में एक हजार रुपये प्रति माह लिया जाएगा.
नए ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल
स्विमिंग क्लब द्वारा नए ओलिंपिक साइज के स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया है, जिसमें तैराकों का अभ्यास किया जा सकता है. इसके अलावा, एक छोटा पूल तैराकी सीखने वालों के लिए उपलब्ध रहेगा. यह नया स्विमिंग पूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो तैराकों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा.