सुष्मिता सेन के पास नहीं थे गाउन खरीदने के पैसे, आज जीती हैं ऐसी लाइफ- देखें तस्वीरें

0

बॉलीवुड की जबरदस्त एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 1994 में भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थी लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी उसी तरह बरकरार है जैसे 26 साल पहले थी।

सुष्मिता सेन अपने इंस्टाग्राम के आफिशियल अकाउंट से आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं। तस्वीरों में उनका फेस का ग्लो और फ्रेशनेस देखकर उन पर दिल फिदा हो जाता है।

ये साबित किया है कि अगर जज्बा है तो कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहीं है। सुष्मिता सेन आज​ जिस मुकाम पर है वह उन्होंने कड़ी मशक्कत से हासिल किया।

नहीं थे गाउन खरीदने के पैसे-

एक दौर ऐसा भी था जब सुष्मिता को मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था लेकिन उनके पास गाउन बनवाने के लिए पैसे नहीं थे।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि जब उन्हें मिस इंडिया के कॉप्टीशन के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था उस वक्त वो ब्रैंडेड कपड़े अफोर्ड नहीं कर सकती थीं। इस ब्यूटी पीजेंट के लिए दो गाउन होने जरूरी थे और उनके पास मंहगे गाउन बनवाने के लिए बिल्कुल पैसे नहीं थे।

इस तरह तैयार हुई शानदार ड्रेस-

सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के सरोजिनी मार्केट से ब्यूटी पीजेंट के लिए कपड़ा खरीदा था। उन्होंने अपने घर के पास बैठने वाले एक टेलर को कपड़ा दिया और कहा कि ये कॉम्पिटीशन में पहनना है तो अच्छे से बनाइएगा।

वो टेलर ड्रेस नहीं बनाता था लेकिन उसने सुष्मिता की मदद की और पर्दे के कपड़े से शानदार ड्रेस तैयार की। गाउन का डिजाइन कैसा हो, इसके लिए सुष्मिता की मां शुभ्रा सेन ने एक मैगजीन की हेल्प ली थी।

दो बेटियों को लिया गोद-

24 साल की उम्र में जब सुष्मिता ने पहली बेटी गोद ली, तो हर किसी की निगाहों की नूर बन गईं। साल 2010 में अपनी दूसरी बेटी को गोद लेकर सुष्मिता ने देश और दुनिया के सामने दो उदाहरण रखें।

एक तो ये कि बेटियां बोझ नहीं होतीं और दूसरी की एक औरत बिना शादी और बच्चा पैदा किए अच्छी और सफल मां बन सकती है।

इतनी हैं एक्ट्रेस की इनकम-

सुष्मिता सेन का प्राथमिक आय स्रोत मॉडलिंग और एक्टिंग से है। 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और एक एक्टर के रूप में भी नाम कमाया।

वह वर्तमान में एक सफल बिजनेसवुमन हैं और अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी टैंट्रा एंटरटेनमेंट चलती हैं। और यूएई में एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर की मालिकिन भी हैं। 2020 तक उसकी अनुमानित कुल संपत्ति 1.5 मिलियन डॉलर यानि 11 .33 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: ‘अंगूरी भाभी’ का बोल्ड अवतार, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn की इस एक्ट्रेस ने अपनी Bold Pics से मचाया हंगामा, तस्वीरें हुईं वायरल

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More