सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में सिर्फ journalistcafe.com पर।
दिल्ली में कोरोना 70 हजार के पार-
राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार चली गई है तो दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार और मोदी सरकार के बीच इस मुद्दे पर भी रार बढ़ती जा रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद अब खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘कोरोना के हर मरीज का अस्पताल में असेसमेंट के फैसले’ को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केजरीवाल ने यहां तक कहा है कि यदि मरीजों को जबरदस्ती कोविड सेंटर ले जाया जाता है तो यह 15 दिन हिरासत में रखने जैसा होगा।
सीमा विवाद पर चीन और भारत के बीच जारी वार्ता-
भारत और चीन के बीच बुधवार को एक बार फिर राजनयिक स्तर की बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले इलाकों से सैनिकों को हटाने को लेकर पहले बनी सहमति पर अमल से सीमा पर शांति और स्थिरता बनी रहेगी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में स्थिति सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। भारतीय पक्ष ने पूर्वी लद्दाख में हुए हालिया घटनाक्रम पर अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराया।
चीन के साथ राजनयिक बातचीत के दौरान भारतीय पक्ष ने 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प का मुद्दा उठाया, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इसपर जोर दिया गया कि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा का पूरा-पूरा सम्मान करें। मौजूदा हालात के शांतिपूर्ण समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर संवाद बनाए रखने की सहमति बनी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का खुला राज-
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुंबई पुलिस को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है। एक्टर के विसरा को भी केमिकल जांच के लिए रखा गया है। इससे पहले जो प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट थी, उसमें तीन डॉक्टरों ने साइन किया था। वहीं, इस फाइनल रिपोर्ट पर पांच डॉक्टर्स की टीम ने एनालिसिस किया है।
तेजप्रताप का पत्ता कटा, तीन उम्मीदवारों ने भरा पर्चा-
बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया है। आरजेडी ने अपने हिस्से की तीन सीटों के लिए मुंबई के व्यवसायी फारूख शेख, बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह और आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबली चंद्रवंशी को चुना है। इन सभी प्रत्याशियों ने विधानसभा जाकर अपना नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी माैजूद रहे। इसके पहले लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी उम्मीदवार बनाये जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राजद के सुनील कुमार सिंह, फारुक शेख और रामबली सिंह ने विधानसभा के सचिव के समक्ष पर्चा भरा। विधान परिषद के लिए बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का नाम सबसे ऊपर था। सुनील सिंह लालू प्रसाद के बेहद करीबी माने जाते हैं।
कोरोना की दवा बनाने का दावा करके फंस गए बाबा रामदेव-
आयुष मंत्रालय की मंजूरी के बिना कोरोना वायरस की दवा इजाद करने के आरोप में अहियापुर निवासी तमन्ना हाशमी ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इसमें पतंजलि विवि व शोध संस्थान के संयोजक स्वामी रामदेव व पतंजलि संस्थान के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण को नामजद किया है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित की है। वादी ने आरोप लगाया कि दोनों ने कोरोना की दवा का इजाद किया। जबकि भारत सरकार की आयुष मंत्रालय ने दवा के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें: अब भी 72 फीसदी लोगों का कायम है मोदी पर भरोसा | Hindi News Podcast
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने चीन को दी चेतावनी। Hindi News Podcast
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)