बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) ने लगभग 14,000 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई है।
इस चार्जशीट में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ही मुख्य आरोपी बनाया गया है, साथ ही 33 अन्य लोग भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल हैं।
बीते साल 14 जून को सुशांत का मिला था शव-
मुंबई सेशंस कोर्ट की विशेष NDPS कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है। बता दें कि बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई स्थित उनके घर पर मिला था।
इस मामले में पहले खुदकुशी की बात कही गई और फिर इसमें आर्थिक अपराध और ड्रग्स का एंगल जुड़ गया था।
रिया पर लगे ये आरोप-
रिया चक्रवर्ती पर मामले में आर्थिक अपराध, ड्रग्स सप्लाई और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था। वो कुछ वक्त जेल में भी बिता चुकी हैं। फिलहाल वो बाहर हैं।
केस में उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी जेल गए थे, बाद में उन्हें भी जमानत मिल गई थी। केंद्रीय एंटी-ड्रग एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले में ड्रग्स लिंक की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती को जमानत मिलने पर बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी
यह भी पढ़ें: शिवसेना ने सुशांत को बताया ड्रग एडिक्ट और कैरेक्टरलेस, लगाए कई संगीन आरोप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]