आरएसएस के सर्वे में भाजपा झारखंड चुनाव में बहुमत से दूर, भाजपा की नींद उड़ी
झारखंड विधानसभा चुनाव: संघ के सर्वे में भी बीजेपी बहुमत से है काफी दूर नजर आ रही हैैै .
एग्जिट पोल जारी करने वाले संस्थाओं के रिपोर्ट के अनुसार, झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को 31-39 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 28-38 सीटें मिल सकती हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को समाप्त होने के बाद आए एक्जिट पोल के नतीजे से भाजपा की नींद उड़ गई है. लगभग सभी एक्जिट पोल के नतीजों में भाजपा राज्य में बहुमत से दूर है. झामुमो, राजद और कांग्रेस गठबंधन मजबूत नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में भाजपा के लिए मुश्किल होने वाली है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाता हुआ दिख रहा है. किसी भी एग्जिट पोल में भाजपा बहुमत के करीब नहीं दिखाई दे रही है.
झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को 31-39 सीटें
एग्जिट पोल जारी करने वाले संस्थाओं के रिपोर्ट के अनुसार, झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को 31-39 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 28-38 सीटें मिल सकती हैं. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. लेकिन इस एक्जिट पोल के नतीजों से बहुत पहले ही संघ ने अपने आंतरिक सर्वे के नतीजों के बारे में भाजपा हाईकमान को बता दिया था. दरअसल, संघ के सर्वे में भी भाजपा बहुमत से काफी दूर है. संघ के सर्वे में भाजपा को 27 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है. पार्टी ने इस सर्वे में संथाल परगना के क्षेत्र में भारी नुकसान की बात पहले ही की थी. अंतिम चरण में इसी क्षेत्र में मतदान हुआ था, और बम्पर मतदान इसी चरण में देखने को मिला. संघ के सर्वे में झामुमो को 22 से 25 सीटें और कांग्रेस को 10 सीटें दी गई हैं.