काशी की गलियों में इन दिनों संकटमोचन संगीत समारोह की धूम है। छह दिवसीय इस कार्यक्रम में संगीत जगत के महान हस्तियां बिरजू महाराज से लेकर अख्तर ने शिरकत कर चुके है। इसी क्रम में नृत्यांगना सुरभि सिंह ने कथक की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। सुरभि ने कान्हा के माखन चोरी प्रंसग को नृत्य के माध्यम से दर्शकों के समक्ष पेश किया।’
मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी
कथक में कान्हा के प्रसंग की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह ले लिया। कथक की समाप्ति पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इनके साथ गायन व हारमोनियम पं. धर्मनाथ नाथ मिश्र ने उनका खूब साथ निभाया।इनके साथ तबले पर राजीव शुक्ला व सितार नीरज ने कुशल संगत किया।कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह ने अपनी प्रस्तुति में कान्हा के माखन चोरी प्रसंग को नृत्य के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुति कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी।
Also Read : जिग्नेश की युवाओं को सलाह, PM की रैली में उछालो कुर्सियां
इस दौरान समारोह के तीसरे दिन नवोदित कलाकारों ने श्री हनुमान जी के चरणों में भावांजलि अर्पित की और विरासत को सहेजने के व्रत के साथ बाबा संकटमोचन से यश कीर्ति का वरदान मांगा। हनुमत लला के दरबार मे पहली बार दिल्ली से आई नृत्यांगना महुआ शंकर और लखनऊ से आई सुरभि सिंह ने कथक के माध्यम से अपनी अनुपम प्रस्तुति से बाबा को रिझाया। दोनों ही नवोदितों ने कथक नृत्य विधा के संरक्षण को लेकर नई उम्मीदें जगाईं और इस बात का भरोसा दिया कि तमाम झंझावातों के बाबजूद शास्त्रीय धरोहरें दूसरी पीढ़ी के हाथों में भी सुरक्षित हैं।
हाजिरी लगाकर उनसे आशीर्वाद मांगा है
कार्यक्रम की शुरुआत महुआ शंकर के कथक नृत्य से हुआ। उन्होंने चतुरंग से शुरुआत की उसके बाद तीन ताल में खुला नाच, दादरा, दीवाना केशव श्याम मोहे छेड़ो ना सहित घुंघरुओं के झंकार के बीच कई भाव पर अपनी प्रस्तूति दी। इनके साथ संगत कलाकार में अकरम खां, तबले पर मुराद अली साथ दिये। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कथक नृत्यांगना महुआ ने बातचीत में बताया कि मैं निशब्द हूं। हनुमत लला के दर पर हाजिरी लगाकर उनसे आशीर्वाद मांगा है। बहुत समय से इच्छा थी कि बाबा का आशीर्वाद मिले। उनका बुलावा आता है तभी अवसर मिलता है। इसी तरह अवसर मिलता रहा तो प्रत्येक वर्ष हाजिरी लगाउंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)