बाबरी विध्वंस मामले में आडवाडी समेत इन पर चलेगा केस
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को बाबरी मस्जिद मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर अपराधिक साजिश का मामला चलाया जाएगा। बता दें कि आडवाणी के अलावा इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती और 10 अन्य पर भी मुकदमा चलेगा। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपराधिक साजिश के आरोप रद्द कर दिए थे।
मालूम हो कि, 6 दिसंबर 1992 को हजारों की संख्या में कारसेवकों ने अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद ढहा दिया था, जिसके बाद सांप्रदायिक दंगे हुए थे। सीबीआई ने कोर्ट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती सहित 13 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलने की मांग की थी।
Also read : इस लेडी IAS ने पन्द्रह महीने में 750 अपराधियों को भेजा जेल
सीबीआई की ओर से पेश वकील नीरज किशन कौल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि रायबरेली की कोर्ट में चल रहे मामले को भी लखनऊ की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर ज्वाइंट ट्रायल चलाया जाए।