सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, हत्या करने पाकिस्तान से आया घुसपैठिया

0

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. नुपुर की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने अदालत से गिरफ्तारी से राहत देने की मांग की थी. वकील ने दलील में कहा कि नुपुर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने के साथ ही सुरक्षा भी दी जाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर को 10 अगस्त तक गिरफ्तार नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

उधर, नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए पाकिस्तान से एक घुसपैठिया भारत पहुंचा था. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हाल ही में 24 साल के एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था. इस शख्स की पहचान अशरफ रिजवान के तौर पर हुई थी.

दरअसल, पाकिस्तानी नागरिक हिंदूमलकोट सेक्टर में खखां चेक पोस्ट से देश की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तान में पंजाब के मंडी बहाव बीन के रहने वाले अशरफ के बारे में अब चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अशरफ के भारत में घुसने के पीछे की मंशा बेहद खतरनाक थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह घुसपैठिया नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था. पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर द्वारा दिये गये बयान से अशरफ आहत था.

बताया जा रहा है कि भारत में घुसने के बाद अशरफ श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाना चाहता था. यहां चादर चढ़ाने के बाद उसने नूपुर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया था. 8वीं क्लास तक पढ़ा अशरफ उर्दू, पंजाबी और हिंदी भाषा जानता है. हालांकि, उसके पास से हथियार बरामद नहीं हुए हैं.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद पाकिस्तान में मौलवियों ने एक बैठक की थी. इस बैठक में अशरफ रिजवान भी शामिल हुआ था. इस बैठक के बाद ही उसने नूपुर शर्मा की हत्या करने का इरादा बना लिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More