अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि रामलला का जन्मस्थान कहां है?
इसका जवाब देते हुए एससी रामलला के वकील वैद्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाबरी मस्जिद के मुख्य गुंबद के नीचे वाले स्थान को भगवान राम का जन्मस्थान माना है।
वकील ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की ओर से विवादित स्थल पर उनका मालिकाना हक साबित नहीं किया गया था। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू जब भी पूजा करने की खुली छूट मांगते हैं तो विवाद होना शुरू होता है।
मस्जिद से पहले था मंदिर-
एससी वैद्यनाथ ने कहा कि मस्जिद से पहले उस स्थान पर मंदिर था, इसका कोई सबूत नहीं है कि बाबर ने ही वो मस्जिद बनाई थी।
मुस्लिम पक्ष ने दावा किया था कि उनके पास 438 साल से जमीन का अधिकार है लेकिन हाईकोर्ट ने भी उनके इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में मध्यस्थता की कोशिश नाकाम, SC ने सुनाया अपना फैसला
यह भी पढ़ें: इस वजह से मदरसा परिसर में अगल-बगल बनाया जायेगा मंदिर और मस्जिद