‘हमारे बारह’ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, लगाई रिलीज पर रोक…
अन्नू कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म “हमारे बारह” पर लगातार चल रहे विवाद को देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी है. फिल्म रिलीज पर बॉम्बे HC के अंतरिम आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगायी है. फिल्म की रिलीज की अनुमति देने वाले बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने अपना निर्णय सुनाया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात
फिल्म के टीजर पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, फिल्म की रिलीज पर तब तक रोक लगी रहेगी, जब तक तक बॉम्बे हाईकोर्ट इस मामले पर सही फैसला नहीं सुना देता है. आपको बता दें कि, विवाद से पहले यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह फिल्म इस तारीख को रिलीज नहीं की जाएगी, क्योकि, इस फिल्म पर इस्मामिक मूल्यों और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अपमान को प्रदर्शित किया गया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दे दी थी राहत
विवाद से पहले फिल्म की रिलीज की तारीख 7 जून तय की गयी थी, लेकिन हमारे बाराह पर रिलीज से पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. लेकिन अगली सुनवाई में कोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने का आदेश दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने राहत की सांस ली थी कि, अब उनकी फिल्म की मुश्किलें आखिरकार खत्म हुई. जिसके साथ ही फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने इस फिल्म को 14 जून को रिलीज करने का फैसला लिया था. इसकी पूरी तैयारियां भी हो गयी थी, इसके लिए मेकर्स 13 जून यानी आज मुंबई और दिल्ली में प्रेस शो होस्ट करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म पर रोक लगाए जाने का आदेश दे दिया.
कब होगी “हमारे बारह” अगली सुनवाई
इस बीच सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार करते हुए “हमारे बारह” के सभी प्रेस शोज कैंसिल कर दिए गए. “हमारे बारह” के निर्माताओं और कलाकारों की खुशी को मानों नजर सी लग गयी हो, एक तरफ प्रेस शो की तैयारी कर रही टीम अब अगली सुनवाई का इंतजार करेगी. फिलहाल, ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं जा रही है.
Also Read: न निकाह, न फेरे इस तरह इकबाल संग होगी सोनाक्षी सिन्हा की शादी ….
जनसंख्या के मुद्दे पर चोट करती है “हमारे बारह”
उत्तर प्रदेश के बैकड्रॉप पर “हमारे बारह” देश की बढ़ती जनसंख्या का मुद्दा उठाया जाता है. फिल्म भी एक ऐसी कहानी बताती है जो सामाजिक नियमों को चुनौती देती है. इस टीजर में शक्तिशाली संदेश, शानदार नरेशन और बेहतरीन एक्जिक्यूशन है, जो अन्नू कपूर की शानदार परफॉर्मेंस और अश्विनी कालसेकर और अभिमन्यु सिंह के अलावा दूसरे कलाकारों के सपोर्ट से बेहतरीन बनाया गया है. “हमारे बारह” फिल्म एक संवेदनशील और व्यापक विषय पर बात करती है, जो सभी को प्रभावित करेगी. यह फिल्म महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले संघर्षों और उनके द्वारा कठिन समय का सामना करने की शक्ति पर भी प्रकाश डालती है.