2019 में दो बड़ी फिल्मों के साथ धमाल मचाएंगे सल्लू मियां

0

सुपरस्टार सलमान खान की आमतौर पर एक फिल्म हर साल रिलीज होती है। लेकिन अगले साल सल्लू मियां की दो बड़ी फिल्में दर्शकों के सामने होगी। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सलमान ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ ईद 2019 पर फिल्म ‘भारत’ लेकर आएंगे। ईद के बाद क्रिसमस पर भी भाईजान ने कब्जा कर लिया है।

साल 2019 रहेगा दबंग खान के नाम

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 2019 क्रिसमस पर सलमान खान अपनी फिल्म ‘किक (2014)’ का सीक्वल ‘किक 2’ लेकर आ रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला करेंगे, जिन्होंने ‘किक’ के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था।

Also Read : ऋतिक बने ‘बिहारी बाबू’, टि्वटर पर छाया लुक

पिछले महीने रिलीज हुई थी ‘टाइगर जिंदा है’

बता दें, सलमान खान(Salman Khan) इन दिनों फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। सलमान और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म देश-दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई के रिकॉर्ड्स बना रही है। इसके साथ सलमान फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।

(साभार- एनडीटीवी इंडिया)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More