ऋतिक बने ‘बिहारी बाबू’, टि्वटर पर छाया लुक
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सुपर-30 मूवी की शूटिंग की शुरुआत हो गई है। वाराणसी के गंगा उस पार रामनगर किले में फिल्म को शूट करने के लिए पटना यूनिवर्सिटी की शक्ल दी गई है। इसमें पटना की सुपर-30 कोचिंग के संचालक आनंद कुमार की भूमिका फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन निभा रहे हैं।
इसका आज पहला लुक उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। ऋतिक के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई उनकी बिहारी लुक कि इस फोटो के बाद यह तो साफ हो गया है कि उन्होंने इस रोल के लिए खासी मेहनत की है।
किले के बाहर जमा है भीड़
विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में पटना के निवासी आनंद कुमार के चरित्र को प्रदर्शित किया जाएगा। जो 30 होनहार, लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के एनजीई प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, ऋतिक रोशन अभिनीत सुपर-30 मूवी 25 जनवरी 2019 को रिलीज करने के लिए तैयारी है।
इसकी शूटिंग मंगलवार से वाराणसी के रामनगर किले में शुरू हुई है। फिल्म शूटिंग से जुड़े लोगों ने बताया कि 6 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक की जानी है। इसके लिए रामनगर किले के एक भाग को पटना यूनिवर्सिटी का रुप दिया गया है। यहां आनंद कुमार को डिग्री मिलने का सीन शूट किया जाएगा।
पटना और भोपाल में भी होगी शूटिंग
इसके बाद बलुआ घाट पर भी शूटिंग की जाएगी। इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग भोपाल और पटना में भी होनी है, जिसके लिए ऋतिक 9 तारीख को वाराणसी में शूटिंग खत्म कर भोपाल के लिए रवाना होंगे। फिलहाल रामनगर किले में चल रही शूटिंग में अपने चहेते सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ किले के बाहर इकट्ठा हो रखी है। इसी कारण शूटिंग से पब्लिक और मीडिया को दूर रखा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)