बेटी की परवरिश मे कोई कमी नही चाहती : सनी लियोन
एक बच्ची निशा कौर वेबर को अपने पति डेनियल वेबर के साथ गोद लेने वाली भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह और उनके पति मिलकर व्यावहारिक एवं क्रियाशील अभिभावक हैं और अपनी बच्ची की परवरिश दोनों हर रोज मिलकर कर रहे हैं।
read more : ‘पन्नीरसेल्वम’ बन सकते है ‘उपमुख्यमंत्री’
उसे पाकर बहुत अच्छा लगा
सनी ने लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 के दौरान कहा, “उसे पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं और डेनियल मिलकर उसकी परवरिश करते हैं। हम उसे नहलाते हैं, उसकी नैपी बदलते हैं और उसे खिलाते हैं। जब वह जागती है, तब हम जागते हैं।
बेटी के साथ बहुत खुश है – सनी
उन्होंने कहा “हम दोनों के बीच उसके कमरे में उसे ‘गुड मार्निग’ कहने जाने के लिए होड़ रहती है। कभी-कभी कमरे में अंदर पहले जाने के लिए हम एक-दूसरे को धक्का भी दे देते हैं। हम सच में बेहद खुश हैं। सनी (36) ने महाराष्ट्र के लातूर से बच्ची को गोद लिया है और इस प्रक्रिया में उन्हें दो साल लग गए।
सेंट कैथरीन अनाथ आश्रम के साथ जुड़ी हैं
अभिनेत्री ने बताया कि हम दोनों ने दो साल पहले गोद लेने का फैसला किया था क्योंकि हम दोनों ही कई अलग-अलग अनाथालयों और आश्रयों के साथ जुड़े हुए हैं, खासकर सेंट कैथरीन होम के साथ।
कई बच्चे ऐसे है जिन्हे मां – बाप की जररूत हैं
एक पोर्न स्टार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सनी ने कहा, “इन अनाथालयों व आश्रयों में बाल तस्करी से बचाई गई बच्चियां, एचआईवी पीड़ित बच्चे और अनाथ बच्चे रहते हैं, इनकी एक झलक भी आपके दिल को छू लेती है। ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें माता-पिता की जरूरत है। हमारे दिल में और घर में इसके लिए जगह थी, इसलिए सब कुछ होता गया।
रणदीप हुड्डा के साथ किया रैंप वॉक
अभिनेत्री ने यहां फैशन शो में स्पैलश ब्रांड के ऑटम/विंटर कलेक्शन के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ रैंप वॉक किया।
‘तेरा इंतजार‘ नज़र आयेगी सनी
इस ब्रांड के साथ जुड़ाव के बारे में अभिनेत्री ने कहा, “मुझे निजी तौर पर स्पलैश का कलेक्शन पसंद है।फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘लैला मैं लैला’ में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने बताया कि इस साल उनकी एक फिल्म ‘तेरा इंतजार’ आएगी और कुछ परियोजनाएं हैं, जो प्रक्रिया में हैं।
कोच्चि में सड़क पर दर्शको से घिर कर बेहद खुश हैं
हाल ही में एक मोबाइल स्टोर के उद्घाटन के सिलसिले में कोच्चि पहुंती सनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अभिनेत्री की कार धीरे-धीरे रेंग रही थी। जिस पर उन्होंने कहा था कि उनकी कार सच में ‘प्यार के समुद्र’ के बीच में है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)